लाखो दिलों की धड़कन बनी TVS की यह धाकड़ स्कूटर, सस्ती कीमत पर टूट पड़े लोग

टू व्हीलर ऑटो इंडस्ट्री में कई सारे कंपनियों के बेहतर स्कूटर और बाइक की लंबी रेंज देखने को मिल जाती है। लेकिन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS के स्कूटर यह बाइक लोग काफी ज्यादा पसंद करते आ रहे है और यह कम्पनी भी बेहतर परफॉर्मेंस वाली कई सारे मॉडल को मार्केट में पेश कर चुकी है। वैसे आज मैं इस पोस्ट में टीवीएस की TVS XL Heavy Duty Scooter के बारे में चर्चा करने वाले है जो बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है।

TVS XL Heavy Duty Scooter

यह TVs कम्पनी के द्वारा पेश किया गया शानदार टू व्हीलर में से एक है जिसमे बेहतर रेंज और फीचर्स देखने को मिलते है। इतना ही नही यह स्कूटर आपके बजट में भी काफी एडजस्टेबल है। इसमें 99.7 cc की 4 Stroke Single सिलिंडर इंजन दिया गया है.जो की 6000 RPM पर 4.4 PS की पावर को जेनरेट करने में सक्षम होती है।

TVS XL Heavy Duty Scooter

80 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम

इसमें एडवांस्ड और पावरफुल इंजन इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ इसमें आपको 4 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है जिसे एक बार फुल करने पर लगभग आप 320 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कवर कर सकते। यह एक लीटर पेट्रोल में करीब 80 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

बेहतरीन फीचर्स का भी किया गया है इस्तेमाल

बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनो पहियों में drum ब्रेक इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ यह self start एंड किक स्टार्ट दोनों ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसमें एक आरामदायक सीट दिया गया है जो राइडर को बेहतर फील करवाता है। साथ में इसमें एनालॉग ट्रिपमीटर, एनालॉग ऑडोमीटर जैसे फीचर्स से भी लैश है।

कीमत है काफी अट्रैक्टिव

कम्पनी इसे बिल्कुल आपके बजट के अनुरूप पेश किया है। इसे कम्पनी मात्र 45,461 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है जो अंतरिम 57,790 रुपए तक जाती है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment