Top 3 Best Milege Car in India: माइलेज में है सबका बाप! 1 लीटर पेट्रोल में दौड़ेंगी 28KM

Best Milege Car: कार खरीदने की इच्छा तो हर किसी को होता है लेकिन अच्छी माइलेज को लेकर लोग काफी चिंता कर रहे होते हैं। आज के समय में लोगों का डिमांड प्रीमियम कार्स की तरफ ज्यादा बढ़ चुका है। भारत में लोग अब m एसयूवी खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि उनकी ये बेहतरीन माइलेज वाली चिंता अभी तक नहीं गया है। आइए इस पोस्ट में हम ऐसे ही शानदार कार्स की चर्चा करने वाले हैं जो माइलेज के मामले में सबका बाप है।

1. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

front left side 47

आज के समय में यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी में बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह कार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। जिसमें एक 1.5-लीटर चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (102 PS), और दूसरा 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन (116 PS) के साथ आती है। हाइब्रिड तकनीक से बनी गई इंजन मात्र 1 लीटर में 28Kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।

2. किआ सॉनेट

kia sonet design and style

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शन दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल है। यदि आप डीजल इंजन ऑप्शन के साथ जाते हैं तो आपको करीब 24.1 kmpl का माइलेज मिल सकता है।

3. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

front left side 47 1

टोयोटा का यह कार काफी शानदार फिचर्स के साथ आता है। यह कार लगभग 28kmpl का शनदार माइलेज ऑफर करती है। जो की मौजूदा समय में खरीदने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Top 3 Best Milege Car in India: माइलेज में है सबका बाप! 1 लीटर पेट्रोल में दौड़ेंगी 28KM काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment