Tomato Price Today: रिकॉर्ड तोड़ महंगा हुआ टमाटर के दाम! जानें क्या है नया रेट

Tomato Price Today: जैसा कि आप सभी जानते हो भारत में मानसून का आगमन हो चुका है। ऐसे में लगातार टमाटर के दामों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। सब्जियों के साथ-साथ टमाटर के रेट इतने ज्यादा महंगे होने के कारण लोगों के बजट से या बाहर चला गया है। देश के अलग-अलग जगहों पर टमाटर अलग-अलग रेट्स में बिक रहे हैं।

टमाटर के रेट्स ने छुआ आसमान

आपको बताते चलें कि इन सब के महंगे होने का कारण बस एक ही है लगातार बारिश होते रहना। किसानों ने जो भी फसल उपजा रखे थे बारिश ने उन सब को खराब कर दिया और सब्जियां लगभग ना के बराबर ही बची है। जितना उत्पाद नहीं हो रहा है उससे कहीं ज्यादा लोग इसे खरीदने वाले हैं तो जाहिर सी बात है सब्जियों की कीमतों में उछाल तो देखने को मिलेगा ही।

Tomato Price Today

जानें देश में कितने महंगे बिक रहे टमाटर

आपको बताते चलें कि उत्तराखंड के कई इलाकों में टमाटर के दाम ₹200 प्रति किलो के लेवल को भी पार कर चुका है। गंगोत्री धाम में टमाटर ढाई ₹100 प्रति किलो बिक रहा है इसमें आपको बिल्कुल अचंभित नहीं होना है। यूपी शाहजहांपुर में टमाटर ₹162 किलो बिक रहा है। वही राजस्थान के चुरू जिले में न्यूनतम दर ₹31 प्रति किलो देखी गई है और मैक्सिमम ₹100 तक वहां भी दिख रहा है।

रेस्टुरेंट ने किया टमाटर के इस्तेमाल को बंद

टमाटर की इस लगातार बढ़ती कीमत के बाद रेस्टोरेंट और फूड चेन पर भी इसका भारी असर दिखने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो हाल ही में मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स में टमाटर का इस्तेमाल को बंद कर दिया है। इसका सबसे मुख्य कारण अच्छी क्वालिटी का टमाटर उपलब्ध ना होना बताया गया है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment