Toll Tax Free: ₹1 भी नही देना होगा टोल टैक्स, लिस्ट में चेक करें नाम

यदि आप भी हाईवे के ऊपर सफर करते हैं तो टोल टैक्स के बारे में आपको जानकारी तो जरूर होगी। आपको बताते चलें कि हाईवे के ऊपर वाहनों को रोड टोल देना होता है। ऐसे में लोगों के मन में यह भी सवाल आता है कि क्या यह टोल टैक्स फ्री नहीं हो सकता आखिर हम टोल टैक्स क्यों देते हैं।

आपको बताते चलें कि हमारे दिए गए टोल टैक्स सड़कों की व्यवस्था को दुरुस्त करने में मदद करती है तथा सरकार को आर्थिक मदद भी पहुंचाती है। हालांकि हमारे भारत में ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हें हाईवे पर चलने के दौरान कोई भी टोल टैक्स नहीं देना होता है।

Toll Tax Free check list

भारत में जिन भी व्यक्तियों का टोल टैक्स बिल्कुल फ्री है उनकी लिस्ट नीचे शेयर की जा रही है। पूरे भारत भर में परिवहन मंत्रालय की तरफ से करीब 25 लोगों को टोल टैक्स फ्री रखा गया है। इस लिस्ट में किनका नाम शामिल है आप भी जरूर से चेक कर लीजिए।

  1. भारत के राष्‍ट्रपत‍ि
  2. भारत के उपराष्‍ट्रपत‍ि
  3. भारत के प्रधानमंत्री
  4. क‍िसी भी राज्‍य के राज्‍यपाल
  5. भारत के चीफ जस्‍ट‍िस
  6. लोकसभा अध्‍यक्ष / राज्‍यसभा के सभापत‍ि
  7. क‍िसी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री
  8. कैब‍िनेट मंत्री
  9. लोकसभा / राज्‍यसभा सांसद
  10. भारत सरकार के सच‍िव
  11. लोकसभा सच‍िव
  12. सुप्रीम कोर्ट के जज
  13. क‍िसी राज्‍य के राज्‍यमंत्री
  14. केंद्र शास‍ित प्रदेश के एलजी
  15. पूर्ण सामान्‍य या समकक्ष रैंक वाले चीफ ऑफ स्‍टॉफ
  16. क‍िसी राज्‍य के व‍िधासभा अध्‍यक्ष
  17. क‍िसी राज्‍य के व‍िधानसभा के सभापत‍ि
  18. हाई कोर्ट के चीफ जस्‍ट‍िस
  19. हाई कोर्ट के जज
  20. राज्‍य सरकार के मुख्‍य सच‍िव
  21. थलसेनाध्‍यक्ष या अन्‍य सेवाओं में समकक्ष
  22. अर्धसैन‍िक बलों
  23. केंद्रीय या राज्‍य सशस्‍त्र बल,
  24. फायर फाइटर ड‍िपार्टमेंट और एग्‍जीक्‍यूट‍िव मज‍िस्‍ट्रेट को भी टोल टैक्‍स नहीं देना होता.
  25. शव वाहन को भी टोल टैक्‍स देने से छूट है.
  26. राजकीय यात्रा पर आए व‍िदेशी गणमान्‍य,
  27. क‍िसी राज्‍य की व‍िधानसभा का सदस्‍य, यद‍ि वह राज्‍य के संबंध‍ित व‍िधानमंडल की तरफ से जारी पहचान पत्र द‍िखाता है तो उसे टोल टैक्‍स देने से छूट प्राप्‍त है.
  28. परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र, कीर्त‍ि चक्र, वीर चक्र और शौर्य चक्र से पुरस्‍कृत शख्‍स, यद‍ि यह पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला व्‍यक्‍त‍ि यद‍ि अपना फोटो पहचान पत्र प्रदर्श‍ित करता है तो उसे भी टोल टैक्‍स नहीं देना पड़ता.
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment