सस्ती कीमत में मिल रही है ये 2 इलेक्ट्रिक कारें! मचा रही धूम, जानें कितनी है रेंज..

जी हां दोस्तों हम सभी जानते हैं आज के समय में सभी लोगों को इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर ज्यादा पसंद है. क्योंकि कम खर्च में ज्यादा रेंज का सफर करा देती है. इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को लेकर दुनिया की सभी फोर व्हीलर कंपनियां अपने अपने इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पेश करते हैं.

लेकिन ज्यादातर लोगों को कम कीमत में ज्यादा रेंज वाली कार पसंद आती है. ऐसे में हम आपको 2 ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत बहुत कम है, लेकिन उनके रेंज काफी ज्यादा है तो आइए जानते हैं कि कौन सी है वो कार..

MG Comet EV

comet ev exterior right front three quarter 2

जी हां दोस्तों आप सभी ने मारिश गैराज का नाम तो सुना ही होगा मॉरिस गैरेज में अपनी सबसे सस्ती कार को भारत के मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जिस कार का नाम एम जी कॉमेट ईवी हैं अगर बात की जाए इसके कीमत के बारे में तो इसकी लो कीमत ₹800000 है. तथा इसका टॉप प्राइस ₹1000000 है इसे एक बार फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगता है, तथा या फुल चार्ज होने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकती.

इसमें शानदार फीचर्स लगे हुए हैं जिनकी वजह से या देखने में काफी शानदार लगती है इसकी स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होती है और यह 15 से 20 सेकंड में ही 80 की स्पीड पकड़ लेती है 

टाटा टियागो इवी 

tata

जी हां दोस्तों आप सभी टाटा कंपनी को तो जानते ही होंगे यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. टाटा कंपनी ने अपनी टाटा टियागो ईवी कार को मार्केट में लांच कर दिया है. यह दुनिया की दूसरी सबसे सस्ती कार है इसकी कीमत ₹900000 से शुरू होती है.

इससे फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है इसकी रेंज 300 किलोमीटर से भी ज्यादा होती है यह कार 7 से 8 सेकंड में ही 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है इसकी स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा होती है

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Hi, I am Gaurav with currently 2 year of experience in news industry. At VahanNews we cover automobile and viral trends news and always try to satisfy my user with my content. For any further query Contact me: [email protected]

Leave a Comment