Tata ने पुरानी कार में ही किया छोटा-सा चेंज, Baleno, i20 और Glanza सब परेशान

New Delhi: टाटा मोटर्स ने अपनी कारों में जल्द ही बहुत से परिवर्तन किए हैं अब कोई भी कंपनी इसे इतनी जल्दी टक्कर नहीं दे पाएगी अब टाटा कंपनी ने अपने पुराने हैचबैक में परिवर्तन करके पूरी मार्केट में तहलका मचा दिया है टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप हैचबैग altroz सीएनजी वेरिएंट मार्केट में लांच किया है

TATA Sumo New Varient
Tata ने पुरानी कार में ही किया छोटा-सा चेंज, Baleno, i20 और Glanza सब परेशान 3

कंपनी ने altroz सीएनजी के 6 ट्रिम्स मार्केट में उतार दिए अब टाटा कंपनी ने मारुति सुजुकी की Baleno, Hyundai i20 और Toyota Glanza को टक्कर दिया है कंपनी ने अल्ट्रा सीएनजी की कीमत को ऑनलाइन दिखाना शुरू कर दिया है कार की एक्स शोरूम कीमत₹800000 है वहीद के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10.30 लाख रुपए हैं अल्ट्राज का सीएनजी मॉडल पेट्रोल मॉडल से ₹75000 ज्यादा है नीचे हम बताने जा रहे हैं सीएनजी अल्ट्राज में कौन से ट्रिम की कितनी कीमत है 

  • ट्रिम1: Altroz XE की कीमत 7.55 लाख रुपये है
  • ट्रिम2:Altroz XM+  की कीमत 8.40 लाख रुपये है
  • ट्रिम3:Altroz XM+ (S)की कीमत 8.85 लाख रुपये है
  • ट्रिम4:Altroz XZ की कीमत 9.53लाख रुपये हैं 
  • ट्रिम5,:Altroz XZ+ (S)की कीमत010.03 लाख रुपये हैं 
  • ट्रिम6:Altroz XZ+ O (S) की कीमत10.55 लाख रुपये हैं 

बेहतरीन तकनीक जो किसी कार में नहीं

टाटा ने अल्ट्राज को बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी के साथ लांच किया है कार में डबल सीएनजी सिलेंडर दिए गए हैं यह दोनों सिलेंडर बूट के नीचे दिए गए हैं यह दोनों सिलेंडर बूट की जगह को नहीं घेरेंगे जिससे आपको कार में पूरा बूट स्पेस मिलेगा यह कार अन्य कारों के अपेक्षा अच्छी है क्योंकि अन्य कार्यों में सिलेंडर बूट की जगह ही होते हैं

टाटा सीएनजी अल्ट्राज का किनसे होगा मुकाबला

इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बेलिनो से देखने को मिलेगा यह कंपनी भी अपने कारों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट देती है हालांकि आई 20 और ग्लांजा के साथ भी इसका मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि कम कीमत में बढ़िया माइलेज और फीचर्स पर अल्ट्राज आगे हैं

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Hi, I am Gaurav with currently 2 year of experience in news industry. At VahanNews we cover automobile and viral trends news and always try to satisfy my user with my content. For any further query Contact me: [email protected]

Leave a Comment