5 Star Saftey Featured Cars in India | 6 लाख से कम दाम में आती हैं ये 5 स्टार सेफ्टी फीचर्स SUV गाड़ियां

5 Star Saftey Featured Cars in India: आज के समय बाजार में स्पोर्टी car की डिमांड तेजी के साथ बढ़ रही है. लेकिन उसके कीमत इतने अधिक होती है कि सभी लोग उसे एक खरीद नहीं सकते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे स्पोर्टी कारों के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत ₹600000 के अंदर है, जिसे खरीद पाना आप सभी लोगों के लिए संभव होगा. पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे –

Nissan Magnite

front left side 47

अगर आप स्पोर्ट कार लेना चाहते हैं तो आप Nissan Magnite कार को खरीद सकते हैं. इसमें फीचर्स काफी कमाल और जबरदस्त है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं-

  • कॉम्पैक्ट 1.0-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल
  • मैनुअल (72 PS की की पावर और 96 Nm का टॉर्क) ,
  • 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल
  • 100PS पावर और 160Nm टॉर्क. 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी इंजन
  • 8 इंच टचस्क्रीन
  • 7 इंच टीएफटी के साथ
  • ASEAN NCAP टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग .
  • इसकी कीमत ₹597000 है I

TATA Punch

tata punch tropical mist

टाटा एक जानी-मानी वाहन कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के कारों का निर्माण करती है. ऐसे में आप भी स्पोर्टी कार खरीदना चाहते हैं तो आप टाटा  द्वारा लांच किया गया TATA Punch को खरीद सकते हैं. इसे विभिन्न प्रकार के फीचर से लैस किया गया है जिसका विवरण आपको नीचे दिया गया है-

  • 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क  इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है.
  • फीचर 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टे कैसे फीचर्स यहां पर दिए गए हैं
  • माइलेज 18.97 kmph
  • इसकी कीमत ₹600000 एक्स शोरूम विधायक की गई है I

Renault Kiger

renault kiger 040320211942

अगर आप भी 6 लाख रुपये से कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो Renault Kiger जैसी शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी आपके लिए बेस्ट विकल्प शाबित हो सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यह 5 सीटर कार में 999 cc का इंजन दिया गया है. कंपनी इस कार को लेकर दवा करती है की इसमें 20.53 kmpl तक की माइलेज मिलती है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल 5 Star Saftey Featured Cars in India | 6 लाख से कम दाम में आती हैं ये 5 स्टार सेफ्टी फीचर्स SUV गाड़ियां काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment