Sahara Paisa Refund Update: अब इन लोगों का पैसा हो रहा है रिफंड, चेक करें कहीं आपका नाम भी तो नही है लिस्ट में शामिल

सहारा इंडिया पैसा रिफंड को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है। सहारा भी निवेशकों का पैसा रिफंड कर रहा है। वैसे निवेशक जिन्होंने सहारा के कुछ लिमिटेड फंड्स में निवेश किए थे उन सभी के पैसे सहारा वापस कर रही है। अभी लिस्ट को जरूर चेक कर लीजिए कहीं आपका नाम भी तो इस पैसे रिफंड लिस्ट में शामिल नहीं है।

आज की इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं सहारा रिफंड लिस्ट के बारे में जो सहारा ने निवेशकों के लिए जारी किया है। सहारा ने हाल ही में बताया कि वह अपने रियल एस्टेट वाले इन्वेस्टर्स का पैसा वापस कर रही है। यदि आप तभी सहारा के रियल एस्टेट फंड्स में इन्वेस्ट किया था तो आपकी बल्ले बल्ले होने वाली है।

Sahara Paisa Refund Update

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सहारा ने लोगों का पैसा अपने अलग-अलग फंड्स में इन्वेस्ट कर आया था। उनके पैसे की मैच्योरिटी होने के बाद भी कोई पेमेंट जारी नहीं किया जा रहा है। केवल यदि आपने सहारा रियल एस्टेट फंड में इन्वेस्ट किया था तो आपका पैसा सर्वप्रथम वापस किया जा रहा है।

कैसे मिलेगा रिफंड

सहारा में रियल स्टेट फंड्स में फंसे पैसे को वापस लेने के लिए आपको एक ऑनलाइन सहारा रिफंड फॉर्म डाउनलोड करके उसे सहारा ऑफिस में सबमिट कर देना होगा। फॉर्म अप्लाई करने के बाद आपके द्वारा दिए गए डाक्यूमेंट्स को सत्यापित किया जाएगा उसके बाद आपका पैसा रिफंड आपके बैंक खाते तक पहुंचा दिया जाएगा।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment