बवाल मचाने आ रही नई एसयूवी! कीमत सिर्फ 6 लाख रुपए!

New Hyundai Exter: माइक्रो एक्सयूवी सेगमेंट पर टाटा पंच बहुत ही पॉपुलर कार है टाटा पंच को लॉन्च किया करीब 13 साल ही हुए हैं, और इसकी 200000 यूनिट तक बिक्री हो चुकी है. यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्सयूवी कारों में से एक है लेकिन अब हुंडई भी इस सेगमेंट में अपना प्रोडक्ट ला रही है जो सीधे टाटा पंच से मुकाबला करेगी. जल्द ही हुंडई की एक्सटर मार्केट में लांच हो रही है हुंडई मोटर इंडिया आने वाली 10 जुलाई को अपनी माइक्रो एसयूवी- एक्सटर की कीमत के बारे में बताएगी.

New Hyundai Exter booking

New Hyundai Exter कंपनी की लाइन में सबसे सस्ती एक्सयूवी कार होगी. इसकी बुकिंग की कीमत ₹11000 तय की गई है. 11000 का भुगतान करके आप इस कार को अपना बना सकते हैं अर्थात बुकिंग कर सकते हैं.

New Hyundai Exter 1

New Hyundai Exter ki power aur इंजन

हुंडई एक्सटर को पावर देने के लिए1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसका इस्तेमाल grand I10 Nios और  Hyundai कि कुछ कारों में भी किया जाता है. यह इंजन 82 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 113 एमएम एक टॉर्क जनरेटर काम करने में सक्षम है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गेर दिए गए हैं इसके साथ amt का option hi दिया जायेगा हुंडई एक्सटर में सीएनजी का भी विकल्प भी होगा. एक्सटर पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जिसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे भी फीचर्स मिलते हैं.

6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है कीमत

ऑल-न्यू Hyundai Extra को EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect ट्रिम्स में पेश किए जाने की उम्मीद है या हुंडई के लाइन में सबसे सस्ती एसयूवी कार होगी इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब ₹600000 होगी यह मार्केट में कई कारों को टक्कर देगी जैसे Tata Punch, Citroen C3, Nissan Magnite आदि कारो का मुकाबला करेगी

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Hi, I am Gaurav with currently 2 year of experience in news industry. At VahanNews we cover automobile and viral trends news and always try to satisfy my user with my content. For any further query Contact me: [email protected]

Leave a Comment