LPG Gas Cylinder Price Today: मंत्रालय से मिली मंजूरी! सरकार के जारी किया डबल गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना

आजकल बढ़ती हुई महंगाई के कारण हर कोई परेशान हो चुका है। डीजल पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच भारत सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आप गैस सिलेंडर के दामों में सब्सिडी देकर कमी की जाएगी। सरकार की इस नए फैसले के बाद लोगों के बीच काफी ज्यादा खुशखबरी फैल चुकी है।

भारत सरकार के तरफ से गैस सिलेंडर के दामों को लेकर नया अपडेट जारी किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि आपके गैस सिलेंडर के दाम में को काफी हद तक कम कर दिया जाएगा। गरीब परिवारों को इस नए अपडेट के बाद काफी हद तक लाभ मिलने वाला है। इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ जानेंगे कि आखिर कैसे हम सस्ते गैस सिलेंडर का फायदा उठा सकते हैं।

LPG Gas Cylinder Price Today 18 june news
LPG Gas Cylinder Price Today: मंत्रालय से मिली मंजूरी! सरकार के जारी किया डबल गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना 3

आपको बताते चलें कि मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर के ऊपर डबल सब्सिडी योजना लागू करने जा रही है। ऐसे में अब ग्रामीण वासियों को गैस सिलेंडर के ऊपर दोगुना सब्सिडी देखने को मिलने वाला है। आज के समय में गैस सिलेंडर का दाम ₹1150 से भी ऊपर जा चुका है। लेकिन इस नए सब्सिडी योजना के लागू हो जाने के बाद अब आपको मात्र ₹587 में गैस सिलेंडर मिल सकता है।

यह पढ़ें:👉 ग्राहकों की हुई बल्ले बल्ले, अब सिर्फ ₹587 में खरीदें गैस सिलेंडर

सरकार के नए बयान के अनुसार वर्ष में अब आपको 12 नहीं बल्कि 15 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। गैस सिलेंडर फ्री सब्सिडी योजना का लाभ उन्हीं फैमिली को मिलने वाला है जो बीपीएल परिवार लिस्ट में शामिल हैं या फिर उज्जवला योजना का लाभ उठा रहे हैं।

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने हेतु आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट अनिवार्य होना है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क बिल्कुल जीरो है आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी सस्ती गैस सिलेंडर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

यह पढ़ें:👉 Chanakya Niti: पुरुषों के पास होनी चाहिए यह गुण! खुद खींची चली आएंगी महिलाएं, जानें

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

3 thoughts on “LPG Gas Cylinder Price Today: मंत्रालय से मिली मंजूरी! सरकार के जारी किया डबल गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना”

  1. Aab isne abhi pure phemli ko samne kar sakta hai satta me aana hai na phir majduro ko majbur karega nokari dene ka to nam nhi hai beroj gari badte ja rha hai our mahgai karte ja rha hai kite ka aug katam ho gya par noukari nhi huva paraibet bale ko sara sarkari sansatha dekar beroj garo ko majbur kar diya hai 6 hajar me kam karne se nikama sarkar

    Reply

Leave a Comment