Honda का ये Dream बाइक हुआ लांच, किफायती कीमत में देगी Bajaj Pulsar को टक्कर, कीमत भी बेहद कम

Honda Dream Yuga!

बता दें होंडा का कहना है कि इसकी टक्कर हीरो स्पलेंडर से होने वाली है. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी सभी बाइक्स से तगड़े रहने वाले है. वहीं बात अगर इसमें मिलने वाले इंजन की करें तो इसमें आपको तगड़ा इंजन मिलेगा जो आपको ज्यादा पॉवर जेनरेट करने में मदद करेगा. इसके अलावा इस बाइक की पूरी जानकारी आइए जानते है इस खबर में.

कब होगा लॉन्च

बता दें इन दिनों मीडिया रिपोर्ट में होंडा की होंडा ड्रीम युगा बाइक काफी छाई हुई है. इस बात की चर्चा हो रही है कि बहुत जल्द इसकी लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. लेकिन अभी होंडा द्वारा आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं हुआ है कि Honda Dream Yuga 100 आखिर कब तक लॉन्च होगी. बता दें संभावना जताई जा रही है कि इस बाइक को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.

Honda Dream Yuga
Honda Dream Yuga

शानदार इंजन के साथ

इंजन की अगर बात करें तो होंडा की इस होंडा ड्रीम बाइक में आपको सॉलिड वाला एक 100 सीसी का एयर कूलर इंजन दिया जा रहा है. ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इसमें आपको दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए जा रहे है. इसके अलावा इसका माइलेज एकदम तगड़ा और धांसू रहने वाला है. बता दें इस बाइक में आपको करीब 60 से 70 Kmpl का माइलेज प्रदान होने वाला है.

Name of the bikeHonda Dream Yuga
इंजन100 सीसी
माइलेज0 से 70 Kmpl
कीमत56.54 हजार रूपये
Official WebsiteClick here

किफायती कीमत

अगर इसकी क़ीमत की बात करे तो यह कीमत के मामले में यह होंडा की ड्रीम बाइक आपको इंडियन ऑटो बाजार में शुरू मिलेगी 54.01 हजार रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर और ऑन रोड कीमत 56.54 हज़ार रुपया हैं, जो की काफी अच्छी जानी जा रही हैं।

Untitled design 1 2
Honda Dream Yuga

मॉर्डन फीचर्स

अगर बात इसकी फीचर्स की करी जाए तो यह फीचर्स में एकदम तगड़े और बिंदास रहेंगे. इसमें अपको सभी फीचर्स दिए जा रहे है एकदम डिजिटल. बता दें इसमें मौजूद है डिजिटल स्पीड मीटर,स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक , सर्विस इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि. जो काफी अच्छी फीचर्स हैं।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक कर
🔥 Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment