मात्र ₹2,317 के आसान किस्त पर खरीदें Honda का जबरदस्त स्कूटर! रेंज में हिट और बजट में है फिट

Honda Dio Electric Scooter: Honda ने हाल ही में अपनी एक नई स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमे आपको एक बेहतर माइलेज दी गई है। इसके साथ आपको इसमें एक अच्छी इंजन, शानदार पावर, बेहतर फीचर्स के साथ में एक अच्छी खासी स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है। वैसे तो मार्केट में और कई सारी स्कूटर मौजूद है मगर Honda की स्कूटर की बात ही कुछ और होती है। तो चलिए जानते है इस स्कूटर के बारे में विस्तार से…

मिलती है 109.5cc की मजबूत इंजन के साथ एक बेहतरीन पावर

इस स्कूटर का नाम Honda Dio स्कूटर रखा गया है। जिसकी डिजाइनिंग आप देख पा रहे है की कितनी क्लासी लुक देने का प्रयास किया गया है। जो एक दम शानदार दिख रही है। इसमें आपको 109.5cc की पावर वाली इंजन दी है गई है। जो 7.76ps की पावर के साथ में 9nm की टॉर्क प्रोड्यूस करती है। इंजन की मजबूती पे आप बिल्कुल भी सवाल नही उठा सकते है क्युकी इसकी पावर काफी बेमिसाल है।

honda dio electric scooter emi

55km माइलेज के साथ मौजूद है ये फीचर्स

इस स्कूटर की माइलेज आपको एक अच्छी खासी मिल जाती है जिसमे आप एक लीटर पेट्रोल के जरिए 55km की दूरी को आसानी से तय किया जा सकता है। इसकी आगे और पीछे दोनो व्हील्स में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वही व्हील्स ट्यूबलेस दी जा रही है। इसमें आपको कई फीचर दिए गए है जिसमे डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डीजीटल ट्रिपमीटर, फ्यूल गैज, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, एक्सटर्नल फ्यूल फाइलिंग, ओपन बटन, शटर लोक और फीचर्स मौजूद है।

कीमत होने वाली है काफी खास

अब बात करे इस स्कूटर की कीमत के बारे में तो इसे आप करीब ₹69,843 के एक्सशोरूम कीमत के जरिए घर ले जा सकेंगे। वही आपको ईएमआई पे चाहिए तो आपको ईएमआई प्लान भी ऑफर किए जाते है, जिसके जरिए आप हर महीने ₹2,317 के आसान किस्त पे ले सकते है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment