Hero Hf Deluxe Bike: Hero भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी मानी ब्रांड, जिसने अबतक कई दमदार ऑटोमोबाइल को मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। सभी अपने आप में बेस्ट ऑटोमोबाइल में से एक है। वही हीरो ने हमेशा अपने कस्टमर का काफी खयाल रखा है। यही कारण है की हीरो जब भी अपनी कोई नई बाइक लाती है तो अपने कस्टमरों के जरूरत के अनुसार ही बनाती है। इसी कड़ी में हीरो एक नई बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमे आपको एक बेहतरीन माइलेज के साथ में दमदार फीचर्स मिलने वाले है।
97.2Cc इंजन के साथ मिलती है बेहतर पावर
जिस बाइक को हीरो ने लॉन्च किया है उसका नाम Hero Hf Deluxe है। जिसे कुछ महीने पहले ही मार्केट में ऑन व्हील्स किया गया है। आपको बता दे की इसमें आपको 97.2Cc की मजबूत इंजन देखने को मिलती है। जो 8.02 PS के साथ में 8.05 nm की टॉर्क प्रोड्यूस करती है। जिसके कारण इस बाइक में आपको एक अच्छी खासी टान देखने को मिलेगी।
![मात्र ₹2,107 के EMI पर Hero ने लॉन्च किया धमाकेदार बाइक! मिलेगा 70km माइलेज 2 Hero Hf Deluxe emi](https://vahannews.com/wp-content/uploads/2023/05/Hero-Hf-Deluxe-emi-1-1024x576.jpg)
70km माइलेज के साथ मिलती है कई फीचर्स
इस बाइक की माइलेज काफी शानदार होने वाले है क्युकी आप इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल के आसानी से 70km की दूरी तय कर सकेंगे। इसके साथ इसमें आपको कई सारी फीचर्स ऐड किए गए है जो इसे और भी बेहतर बनाता है। वही इसकी फ्यूल कैपेसिटी की बात की तो इसमें आपको 19.2 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है।
मिलती है बेस्ट कीमत के साथ एक बेहतर ईएमआई प्लान
इस बाइक की कीमत की बात की तो इसे आप करीब ₹88,452 की कीमत के जरिए अपना बना सकते है। जबकि आपको इसपे ईएमआई का भी ऑप्शन ऑफर किया जाता है। जिसके जरिए आपको केवल ₹2,107 की आसान किस्त के साथ इसे अपना बना सकेंगे।