10 लाख रुपए से भी कम कीमत में मिल रही मारुती की नयी CNG कार, अभी करें बुकिंग

देश की न 1 कंपनी मारुती ने अपनी नयी कार 2023 में ऑटो एक्सपो में CNG-बेस्ड Brezza कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च किया है. यह देश की पहली सीएनजी पवार ट्रैन की सुविधा देने वाली कॉम्पेक्ट SUV है. आइये जानते है इस नयी मारुती सुजुकी कार की प्राइस और फीचर्स की जानकारी..

CNG-बेस्ड Brezza कीमत और बेरियंट

Maruti Suzuki Brezza की कीमत मारुती सुजुकी ने एक्स-शो रूम में 8.20 लाख से 13.89 लाख रुपए तय की गई है. हम आपको बता दे की मारुती सुजुकी कंपनी ने चार वेरिएंट लॉन्च किये है जिसमे जेडएक्सआई डुअल टोन के साथ विक्री पर उपलब्ध है. हम आपको बता दे की रेगुलर मोडल की तुलना में सीएनजी वेरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख रुपए से अधिक है.

मारुती ने लॉन्च की नयी CNG कार , 10 लाख रुपए से भी कम में मिल रही है अभी बुकिंग करे
10 लाख रुपए से भी कम कीमत में मिल रही मारुती की नयी CNG कार, अभी करें बुकिंग 2
  • एलएक्सआई ( LXI – S – CNG ) के लिए 9.14 लाख रुपये
  • वीएक्सआई (VXI -S – CNG ) के लिए 9.14 लाख रुपये
  • जेडएक्सआई ( ZXI – S – CNG ) के लिए 9.14 लाख रुपये
  • जेडएक्सआई डुअल टोन ( ZXI – S – CNG DT ) के लिए 9.14 लाख रुपये

Brezza का इंजन ओर माइलेज कैसे होगा

Brezza की इंजन और माइलेज की बात करे तो तो ब्रेज़्ज़ा सीएनजी में xl6 एर्टिगा कार में पाय जाने वाले 1.5L चार सिलेंडर k15c पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है. पेट्रोल मोड में लगभग 100 hp का पॉवर आउटपुट देता है और 136 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. साथ में सीएनजजी मोड पर 88 hp की पावर और 121 एनएम के कम पावर और टॉर्क आउटपुट को दे सकता है. हम आपको बता दे की ब्रेज़्ज़ा सीएनजी की माइलेज 25.51 किमीप्रति किलोग्राम बताई गयी है.

ब्रेज़्ज़ा सीएनजी के फीचर्स

बता दे की ब्रेज़्ज़ा सीएनजी के फीचर्स की बहुत लम्बी लिस्ट है आप नीचे देख सकते है.

  • इसमें छह एयरबैग
  • स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंटरफेस 
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले
  • एंड्रॉइड ऑटो
  • क्रूज कंट्रोल
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • कीलेस पुश स्टार्ट
  • इन-कार कनेक्टिव फीचर्स
  • वॉयस असिस्टेंस
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

और साथ में माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, एक मल्टी-स्पीकर सराउंड सिस्टम और बहुत सारे फीचर्स मिलते है.

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Hi, I am Gaurav with currently 2 year of experience in news industry. At VahanNews we cover automobile and viral trends news and always try to satisfy my user with my content. For any further query Contact me: [email protected]

Leave a Comment