McLaren Artura: जी हां दोस्तों अभी तक आप सभी लोगों ने यही सुना होगा कि पेट्रोल या डीजल से चलने वाली गाड़ियां पेट्रोल या डीजल खत्म होते ही बंद हो जाती हैं. लेकिन अब हम आपको ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो पेट्रोल खत्म होने के बाद भी आपको लंबी दूर तक ले जाएगी. तो आइए हम सब जानते हैं इस कार के बारे में
इस कार का नाम McLaren Artura है, भारतीय बाजार में मैकलैरन कंपनी ने अपनी अरतुरा कार मार्केट में पेश किया है और यह ब्रांड की पहली कार है इस कार में एक बैटरी भी है. अब नई Mclaren Artura कई मामलों में काफी खास है।
(McLaren Artura) मैकलैरन अरतुरा
मैकलैरन ने अपनी अरतुरा कार को भारत के मार्केट में उतार दिया है. यह हाइब्रिड सुपरकार है और यह इस ब्रांड की पहली कार है. अगर बात की जाए इसके लुक के बारे में तो यह कार लंबोर्गिनी और फेरारी कार को भी टक्कर देगी.
कीमत
जी हां दोस्तों हम आपको बताने जा रहे हैं अरतुरा की कीमत के बारे में तो हम आपको बता दें कि इस कार के शुरुआती कीमत ₹50000000 से शुरू होती है.
अरतुरा की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई
इसकी लंबाई 4539 मिलीमीटर है और इसकी 2080 मिलीमीटर है इसकी ऊंचाई 1193 मिलीमीटर है
स्पीड
बात की जाए इस कार की स्पीड के बारे में तो यह कार मात्र 3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है और 8 सेकंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने लगती है. इस कार में 7.4 किलो वाट की बैटरी दी गई है. यह बैटरी इसलिए रखी गई है कि अगर डीजल खत्म हो जाए तो कार इससे भी चल जाएगी इससे फुल चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है. और इस कार की मदद से आप 35 किलोमीटर की रेंज तक जा सकते हैं.