कई सारे लोग टैक्स चुकाने को लेकर काफी ज्यादा परेशान दिख रहे होते हैं। उन्हें ऐसा लगता है और इस वजह से भी परेशान होते हैं कि जितना अधिक वह कमाएंगे उतना ज्यादा ही उन्हें टैक्स चुकाना पड़ेगा। लेकिन यह बात हर जगह पर सत्य साबित नहीं होती है। ऐसे तरह के भी इनकम सोर्स है जहां से यदि आपकी अर्निंग होती है तो आपको बिल्कुल भी टैक्स फ्री रहना है। इसके ऊपर आपको ₹1 का भी टैक्स नहीं देना होता है।
Post Title | Tax Free Income |
For ITR Enquiry | Please Call Us |
Contact details | 9826390044 |
Official Website | https://incometaxreturn.online/ |
इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ जानेंगे कि आखिर ऐसी कौन सी इनकम स्रोत है जहां से कमाई करने पर हमें टैक्स नहीं देना होता है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि इनकम टैक्स हमारी पूरी इनकम के ऊपर होती है ना कि हमारी सैलरी के ऊपर।
बैंक में जमा किए गए पैसे का प्याज हो या फिर घर में हो रही कमाई कोई साइड बिजनेस हो या फिर कैपिटल के हर चीजें के ऊपर जहां से आपकी इनकम हो रही है उसके लिए आपको टैक्स पे करना होता है। आइए इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं ऐसे इनकम के बारे में जिन पर टैक्स नहीं देना होता है
कृषि से आमदनी
जी हां दोस्तों यदि आपकी आय कृषि श्रोत से हो रही है तो आपको टैक्स नहीं देना है। भारत एक कृषि प्रधान देश है इनकम टैक्स कानून 1961 में कृषि से हुई आमदनी को आयकर के विभाग से बिल्कुल बाहर रखा गया है।
Post Title | Tax Free Income |
For ITR Enquiry | Please Call Us |
Contact details | 9826390044 |
अविभाजित हिंदू परिवार से मिली रकम
विरासत के रूप में हुई आपकी आमदनी के ऊपर कोई भी टैक्स नहीं देना होता है। अचल संपत्ति से कमाई या फिर अविभाजित हिंदू परिवार की पुश्तैनी संपत्ति से कमाई पर आयकर विभाग में छूट दी जाती है।
बचत खाते से ब्याज
यदि आपके बैंक में जमा पैसे के ऊपर हर तिमाही पर सेविंग अकाउंट पर ब्याज मिलता है तो इसके ऊपर इनकम टैक्स का कोई प्रावधान नहीं है। था दूसरे केसेस में यदि आप का सालाना प्याज ₹10000 से अधिक हो जाता है तो अतिरिक्त रकम के ऊपर आपको टैक्स चुकाना पड़ेगा।
स्कॉलरशिप, अवार्ड
यदि आपको किसी भी प्रकार का कोई अवार्ड मिलता है या फिर किसी छात्र को कोई छात्रवृत्ति मिलती है जो कि उसके पढ़ाई के खर्च के लिए होता है तो इसके ऊपर इनकम टैक्स कानून बिल्कुल छूट दे रखी होती है। इसके लिए आपको कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा।