Tata punch electric: जी हाँ दोस्तो अब आ रही है इलेक्ट्रिक कार जो कि टाटा कंपनी की कार है। यह कार जल्द ही मार्केट में आने वाली है। इस कार में आपको बहुत अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। Tata punch electric कार मार्केट में अपनी शानदार पहचान बनाने वाली है यह और कारो की अपेक्षा अपनी अच्छी पहचान बनाने में कोई कसर नही छोड़ेगी।
Tata punch electric कार मार्केट में नया मॉडल लॉन्च कर रही है। Nexon ev की सफलता को देखते हुए टाटा कंपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। टाटा पंच इलेक्ट्रिक अभी तक तो मार्केट में नही लॉन्च हुई है लेकिन जल्द ही Tata punch electric कार मार्केट में लॉन्च होने वाली है। Tata punch electric कार को भी Nexon ev की तरह पुराने मॉडल में लॉन्च करेगी, क्योंकि पुराने मॉडल नए मॉडल की अपेक्षा देखने में काफी शानदार लगाते है। इलेक्ट्रिक कार डीजल/पेट्रोल की तरह दिखने वाली नही होगी बल्कि ये उनसे बहुत अलग होंगी।
फीचर्स
Tata punch electric के फीचर्स में ज्यादा बदलाव देखने को नही मिलेगा। इस कार में ज्यादातर फीचर्स पुराने मॉडल के ही होंगे। इस कार में आपको बैटरी चार्ज इंडिकेटर, टर्न लाइट इंडिकेटर, पार्किंग सेंसर, फ्रंट का फोल्डर,ड्राइविंग डिजिटल डिस्पले,ऑडोमीटर स्पीडोमीटर, रियल सीट पैकेट,बूट लाइट,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, पावर विंडोज रियर, एडजस्टेबल स्टाइरिंग, एलइडी हैडलाइट, एलइडी टेललाइट ,फाग लैंप, ऑटोमेटिक वाइपर, हेडलाइट वासर,रियर व्यू मिरर ,पावर विंडोज फ्रंट, पावर स्टेरिंग, एयर कंडीशनर, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, रियर सीट हेड्रेस्ट, एडजेस्टेबल सीट, लेदर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल सकते हैं।
इस कार की सेफ्टी फीचर्स
इस कार में आपको सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,ड्राइवर एयर बैग,चाइल्ड सेफ्टी लॉक,सीट बेल्ट रिमाइंडर,ओवर स्पीड अलार्म, पैसेंजर एयर ब्रेक जैसे आपको और भी फीचर्स देखने को मिल सकते है।