Kinetic Zing HSS Electric Scooter Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Kinetic Zing HSS ​​​​इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

Kinetic Zing HSS Electric Scooter launch Date, Update, Price, Range, Specification, Review, Range, Speed, color varient, Book Online, Hindi, Kinetic Zing HSS Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Kinetic Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हर रोज कोई न कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में लांच हो रहे हैं। साथ में ये सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल एडवांस्ड फीचर्स से लैस भी है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सरकार के तरफ से सब्सिडी भी दी जा रही है ताकि लोग ज्यादा ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हो।

आज हम आपको इस पोस्ट से माध्यम से Kinetic Zing HSS Electric Scooter के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है। चलिए जानते है Kinetic Zing HSS Electric Scooter Price, Range, Specification के बारे में..


Kinetic Zing HSS Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

Kinetic Zing HSS Electric Scooter

काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशस ने भारतीय बजार में जिंग हाई स्पीड स्कूटर (Zing HSS) लॉन्च किया है। उसका लोगो डिजाइन इतना शानदार है यह कोई भी इसके और आकर्षित हो सकता है। कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में कम से कम 3 घंटे का समय लगता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.4 KwH लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। वहीं अगर टॉप रेंज ऑरेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने पर 125 किलोमीटर आसानी से दौड़ सकता है। और टॉप स्पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 60 km प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है। साथ में आपको इसमें आपको तीन स्पीड मोड मिलते हैं- नॉर्मल, ईको, पावर और पार्ट फेल्योर इंडिकेटर।


Kinetic Zing HSS electric scooter Battery, range (रेंज, बैटरी)

SpecificationDetails
रेंज125 किलोमीटर
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी पॉवर3.4 KwH
चार्जिंग टाइम3 घंटे
टॉप स्पीड65  किलोमीटर
इंजनइलेक्ट्रिक

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 3.4 KwH लिथियम आयन आयन बैटरी पैक दिया गया है जिस पर कंपनी के तरफ से 3 साल का गारंटी दिया जा रहा है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर और टॉप रेंज 125 किलोमीटर है। इसमें जो बैटरी का इस्तेमाल किया गया है वह एक रिमूवेबल बैटरी पैक है, जिसे स्कूटर से निकालकर घर में चार्ज किया जा सकता है।


Kinetic Zing HSS Electric Scooter Colour Option (कलर वैरिएंट)

आपको बता दे कि Kinetic Zing HSS को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जो है..

  • Red (रेड)
  • Blue (ब्लू)
  • White (व्हाइट)

Kinetic Zing HSS Electric Scooter Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो आप ही से इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र Rs.85,000 रुपये (एक्स शोरूम) में अपन बना सकते है। लेकिन इसमें FAME-II सब्सिडी शामिल है। जिंग एचएसएस ई-स्कूटर भारत में 300 एक्सक्लूसिव डीलरशिप में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

साथ में अगर इसके लोड क्षमता के बात करे तो अधिकतम 150 kg हैं। इसमें थ्री-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ रीजनरेटिव ब्रकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमत85,000 रुपये (एक्स शोरूम)
2.भारत में लॉन्चमार्च 2022
3.बैटरी3.4kwh ली-आयन बैटरी
4.बैटरी रेंज125 किमी/चार्ज (अधिकतम)
5.बैटरी चार्जिंग समय3-4 घंटा
6.बाइक राजिस्ट्रेशनहाँ
7.स्कूटर कलर3 कलर में उपलब्ध
8.इंजनइलेक्ट्रिक
9.टॉप स्पीड65 KM
10.मोटर250 वाट
11.Online BookingBook Now

Kinetic Zing HSS electric scooter Online Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

आप Kinetic Zing HSS electric scooter के ऑफिशियल साइट पर जाकर इसके बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Kinetic Zing HSS Electric Scooter Official Website: https://kineticgreenvehicles.com/

कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में अपनी सफलता के बाद उसका लक्ष्य अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ मार्केट सेगमेंट में आगे बढ़ना है। कंपनी ने 2021 में 2 मॉडल लॉन्च किए हैं और अब तक 40,000 से ज्यादा स्कूटर बेच चुकी हैं। जिंग एचएसएस भारत में इसके 300 से अधिक काइनेटिक ग्रीन डीलरों पर उपलब्ध होगा।


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Kinetic Zing HSS electric scooter की कीमत क्या है?

Ans: Kinetic Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 85,000 रूपये है।

Q. Kinetic Zing HSS के बारे में ज्यादा जानकारी कहा से प्राप्त करें?

Ans: आपको बता दे कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त या खरीद सकते है। इसके साथ ही आप इसे अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर भी खरीद सकते है।

Q. Kinetic Zing HSS electric scooter की रेंज क्या है?

Ans: Kinetic Zing HSS electric scooter की बैटरी रेंज लगभग 125 किलोमीटर है।

Q. Kinetic Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ?

Ans: Kinetic Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Kinetic Zing HSS Electric Scooter Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Kinetic Zing HSS ​​​​इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment