Hyundai की इस कार के आगे फीकी पड़ जाएगी Tata Punch

हुंडई एक्सटर: हुंडई की यह कार बहुत जल्दी मार्केट में धमाल मचाने वाली है यह कार बहुत सी कारों को टक्कर देगी कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी की कीमत 10 जुलाई को बताने का फैसला किया है यह कार सीधे टाटा पंच को टक्कर देने वाली है इसी बीच मार्केट में कुछ ऐसी बातें चल रही है की यह एसयूवी टाटा पंच को मार्केट में गिराने की हैसियत रखती है 

mahindra-scorpio-suv-latest-model
mahindra-scorpio-suv-latest-model

हुंडई एक्सटर: यह कंपनी की तरफ से मार्केट में लांच की हुई सबसे सस्ती एसयूवी कार होगी इसके साथ साथिया मारुति सुजुकी एस्प्रेसो और हाल ही में लांच हुए सिट्रोन C3 को भी टक्कर देगी कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग मात्र ₹11000 में तय की है ₹11000 देखकर आप इस कार को अपना बना सकते हैं.

इससे कंपनी की अधिकारिक डीलरशिप पर भी बुक कराया जा सकता है जानकारी के मुताबिक, टाटा पंच को टक्कर देने के लिए, हुंडई एक्सटर को कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स के साथ लाया जा रहा है. इसमें कंपनी कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इसके ऊपर की अधिक महंगी कारों में मिलते हैं 

कंपनी के मुताबिक यह एसयूवी की पहली कार है जिससे इलेक्ट्रिक सेगमेंट दिया जाएगा इसके साथ-साथ इसमें डबल कैमरा वाला डैस कैम भी दिया जाएगा और इसमें एलसीडी स्क्रीन भी होगी यह एक्टर अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार होगी एयर बैग वैरीअंट स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाए.

इसके अन्य सेफ्टी फीचर्स में ईएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल आदि फीचर्स भी शामिल होंगे हुंडई एक्सटर को 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. यह इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Hyundai Exter सीधे तौर पर Tata Punch, Citroen C3, Nissan Magnite, आदि को टक्कर देगी

माइलेज

इस एक्सयूवी का माइलेज बहुत ज्यादा होगा इसमें ज्यादा पावर का इंजन मिलेगा जिसके कारण इसमें ज्यादा माइलेज होगा

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Hi, I am Gaurav with currently 2 year of experience in news industry. At VahanNews we cover automobile and viral trends news and always try to satisfy my user with my content. For any further query Contact me: [email protected]

Leave a Comment