452km की रेंज के साथ आई Hyundai की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार

पिछले एक-दो सालों में हमारे देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के डिमांड में भी तेजी देखने को मिली है। ऐसे में ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर बनाने वाले कंपनियां अपने को मॉडिफाई कर नए और दमदार इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर को लांच कर रही है। आज इस पोस्ट में एक शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करने वाले है जिसे Hyundai कम्पनी ने इस ईवी सेक्टर में लॉन्च किया है।

Hyundai Kona EV Electric Four wheeler

आज Hyundai कंपनी के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर Kona EV के बारे में बात करने वाले है जिसे कम्पनी ने हाल में ही लॉन्च किया है। कम्पनी इसे शानदार परफॉरमेंस, रेंज, फीचर्स व स्टाइल के साथ लांच किया है ताकि मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर से सीधा मुकाबला कर सके।

Hyundai Kona EV Electric Four wheeler 1
Hyundai Kona EV

मिलती है पावरफुल बैटरी

इसमें कंपनी के तरफ से 39.2 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ कनेक्ट किया गया इलेक्ट्रिक मोटर 134 bhp की पावर और 395 Nm पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। दावे के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सिंगल चार्ज में करीब 452 किलोमीटर के शानदार रेंज देती है।

इसमें आपको 155 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह SUV मत्र 9.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके साथ कम्पनी इसमें तीन तरह के चार्जिंग विक्लप भी दिए है : AC वाल बॉक्स चार्जर (7.2 kW), DC क्विक चार्जर (50 kW) और पोर्टेबल चार्जर (2.8 kW)

कीमत क्या है इस एसयूवी का

अगर होंडा की शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसकी बेस वैरिएंट की कीमत 23.84 लाख रुपए एक्स शोरूम और टॉप वेरिएंट की कीमत 24.03 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक कर
🔥 Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment