Honda Dream Yuga!
बता दें होंडा का कहना है कि इसकी टक्कर हीरो स्पलेंडर से होने वाली है. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी सभी बाइक्स से तगड़े रहने वाले है. वहीं बात अगर इसमें मिलने वाले इंजन की करें तो इसमें आपको तगड़ा इंजन मिलेगा जो आपको ज्यादा पॉवर जेनरेट करने में मदद करेगा. इसके अलावा इस बाइक की पूरी जानकारी आइए जानते है इस खबर में.
कब होगा लॉन्च
बता दें इन दिनों मीडिया रिपोर्ट में होंडा की होंडा ड्रीम युगा बाइक काफी छाई हुई है. इस बात की चर्चा हो रही है कि बहुत जल्द इसकी लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. लेकिन अभी होंडा द्वारा आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं हुआ है कि Honda Dream Yuga 100 आखिर कब तक लॉन्च होगी. बता दें संभावना जताई जा रही है कि इस बाइक को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.
शानदार इंजन के साथ
इंजन की अगर बात करें तो होंडा की इस होंडा ड्रीम बाइक में आपको सॉलिड वाला एक 100 सीसी का एयर कूलर इंजन दिया जा रहा है. ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इसमें आपको दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए जा रहे है. इसके अलावा इसका माइलेज एकदम तगड़ा और धांसू रहने वाला है. बता दें इस बाइक में आपको करीब 60 से 70 Kmpl का माइलेज प्रदान होने वाला है.
Name of the bike | Honda Dream Yuga |
इंजन | 100 सीसी |
माइलेज | 0 से 70 Kmpl |
कीमत | 56.54 हजार रूपये |
Official Website | Click here |
किफायती कीमत
अगर इसकी क़ीमत की बात करे तो यह कीमत के मामले में यह होंडा की ड्रीम बाइक आपको इंडियन ऑटो बाजार में शुरू मिलेगी 54.01 हजार रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर और ऑन रोड कीमत 56.54 हज़ार रुपया हैं, जो की काफी अच्छी जानी जा रही हैं।
मॉर्डन फीचर्स
अगर बात इसकी फीचर्स की करी जाए तो यह फीचर्स में एकदम तगड़े और बिंदास रहेंगे. इसमें अपको सभी फीचर्स दिए जा रहे है एकदम डिजिटल. बता दें इसमें मौजूद है डिजिटल स्पीड मीटर,स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक , सर्विस इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि. जो काफी अच्छी फीचर्स हैं।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक कर |
🔥 Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |