टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कम्पनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बाद अब इलेक्ट्रिक मोपड को भी ईवी मार्केट में लॉन्च किया है जो अब तक लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक साइकिल में सबसे शानदार है।
इस कम्पनी ने एक साथ दो इलेक्ट्रिक स्कूटर नाम यामहा बूस्टर इजी (Yamaha Booster Easy) और यामहा बूस्टर एस पेडेलिक (Yamaha Booster S Pedelec) नाम से लॉन्च किया है। इनमें से एक इलेक्ट्रिक बाइक और दूसरी इलेक्ट्रिक मोपेड है।
Yamaha Booster Easy electric e bike
इस इलेक्ट्रिक ई बाइक में में दमदार लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक ई बाइक सिंगल चार्ज में करीब 120 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Yamaha Booster S Pedelec Electric मोपेड
इस इलेक्ट्रिक मोपेड में भी कम्पनी ने दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अगर रेंज की बात करे तो इसकी रेंज भी करीब सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
इन दोनो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में आधुनिक मॉडल्स हैं। इसमें आपको पुराने मॉडल का अल्मुनियम यू प्रेम मिलता है। इसके साथ इसमें फोर्क कवर के साथ फ्रंट फेंडर और 20 इंच के पहिए दिए गए हैं। टायर की ग्रिप अच्छी हो इसके कारण इसकी मोटाई 4 इंच तक दी गई है। यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रेक के साथ आने वाले हैं।
इसमें 1.7 इंच का एलसीडी डिस्पले और मोपेड में 2.8 इंच का कलर डॉट मैट्रिक्स टीएफटी डिस्पले मिलता है। इसके अलावा बाकी के फीचर्स के बारे में रिवील कंपनी के तरफ से नही किया गया है। कम्पनी इस पर काम जोरो से कर रही है।