मात्र 47,000 रुपए में खरीदे Komaki X2 Vogu ई-स्कूटर
इस पोस्ट में भी एक ऐसे ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले है जिसकी कीमत 50 हजार रुपए से भी कम है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Komaki X2 Vogue है। इसमें बेहतरीन रेंज और आकर्षक फीचर्स भी देखने को मिलते है।
कंपनी ने कोमाकी एक्स2 वोग को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें कोमाकी एक्स2 वोग में 72 वी, 24 एच पावर वाले बैटरी का इस्तेमाल हुआ है
वही कोमाकी एक्स2 वोग 72 V, 28 Ah बैटरी पावर का इस्तेमाल हुआ है। यह सिंगल चार्ज में 65 से 75 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके बैटरी को 6 से 8 घंटे में फुल कर सकते है।
इस सेल्फ स्टार्ट स्कूटर में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर साइड पर हाइडॉलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेस वैरिएंट की प्राइस 47,000 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
वही टॉप वैरिएंट में जाने पर इसकी कीमत 62,311 रुपए तक जाती है.