बता दें कि कंपनी बोलो अपने इलेक्ट्रॉनिक विकल्प में लगातार नए से नए वेरिएंट की कार लॉन्च कर रही है इससे पहले कंपनी ने वोल्वो EX90 लग्जरी एसयूवी को लांच किया था जो कि इस मॉडल ने एप्स XC90 सीरीज को रिप्लेस कर शक्ति है कंपनी ने आज कहा है कि EX90 मॉडल को मार्केट में आने से पहले हम पहले नई इलेक्ट्रॉनिक कार वोल्वो X30 को पेश करेंगे बता दें कि यह नई इलेक्ट्रॉनिक कार वोल्वो EX30 एक छोटी एसयूवी होने वाली है इस इलेक्ट्रॉनिक कार को 7 जून को लॉन्च किया जाएगा
Volvo EX30 लॉन्च कब होगी
बता दें कि बोलो EX30 काफी दिनों से मार्केट के अंदर बहुत खबर चल रही है लेकिन हम आपको बता दें कि कंपनी के ऑफिशल युटुब चैनल के जरिए पता चला है कि वोल्वो कंपनी छोटी कारों पर ज्यादा ध्यान दे रही है जिसमें यह नई कार शामिल है.
Volvo EX30 के फीचर्स कैसे होंगे
बता दें कि अभी इस नई कार के पिक्चर्स ऑफिशल नहीं दिखाई गई है लेकिन यह कार 40 Series इलेक्ट्रॉनिक कारों से नीचे आने की उम्मीद है इन कारों में C40 रिचार्ज और XC40 रिचार्ज शामिल है लेकिन हम आपको बता दें कि इस नई कार वोल्वो EX30 को एक एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा जिसे देखकर हमें मालूम होता है कि C40 से लंबी यह कार हो सकती है
कंपनी को लगता है कि इस नई कार को इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल मार्केट में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा हम आपको बता दें यह इलेक्ट्रॉनिक नई कार 7 जून को ग्लोबली लॉन्च हो जाएगी और उसी दिन हमें इस CAR के बारे में जानकारी मिल जाएगी लेकिन हम आपको बता दें कि यह कार कंपैक्ट और स्पोर्ट कार से मिलने की ज्यादा संभावना है