Top 3 Upcoming Electric Scooters in India | कम बजट वाली अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर

Upcoming Electric Scooter: भारत में आपको आज के दौर में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का बोल-बाला देखने को मिल रहा होगा। जिसका मुख्य कारण है तेजी से बढ़ती हुई पेट्रोल की कीमत। यही कारण रहा जिसके वजह से भारत का मार्केट इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की ओर काफी तेजी से रुख कर पाई है। अगर देखा जाए तो भविष्य में ये बेहतर साबित होने वाला है। आज आपको जानकारी देने वाले है कुछ दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे जल्द मार्केट में लॉन्च किया जाना है। जिसे खास तौर पे काम बजट के अनुसार तैयार किया जा रहा। जो करीब 70,000 से 85,000 तक हो सकती है।

TVS Motor

mint blue03

टीवीएस जो अपनी दमदार और स्पोर्ट्स बाइक के लिए खास कर जानी जाती है। ये इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के सेगमेंट में एंट्री मारने वाली है। जिसमे इसने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर को डेवलप किया है, जो tvs Iqube की किफायती वर्जन को लाने वाली है। वही इसकी नाम की बात की जाए तो इसका अभी कोड नेम U546 रखा गया है। वही इसकी मॉफैक्चरिंग को लेकर रिपोर्ट है की अगले साल 2024 तक स्टार्ट हो जायेगी। जिसकी हर महीने करीब 25,000 यूनिट को बनाया जायेगा।

Ather Energy

Ather Energy जिसने अपनी स्टार्टअप इलेक्ट्रिक स्कूटर से ही किया है। आज के वक्त में भारत के मार्केट में इसका पकड़ बेहतर हो गया है। वही अबतक इसने कई हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर को सेल भी कर चुकी है। वही अब कंपनी अपनी स्कूटर को और भी कम बजट में पेश करने की योजना बना रही है। जिसके जरिए अगले वर्ष काम दामों में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने वाली है।

Bajaj Auto

62e3c822a3300

बजाज भी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती है। जिसके लिए वो अगले साल की तैयारी में लगी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है की बजाज आने वाले वर्ष 2024-2025 तक पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारने वाली है। जिसके जरिए वो बाजार के करीब 15% टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट को कब्जा कर पाएगी। जिसमे कंपनी पर मंथ करीब 10,000 यूनिट को मार्केट में उतरेगी।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Super Eco SE 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Super Eco SE 2 Electric Scooter Price, Range, Specification 2023 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment