Upcoming CNG Cars in India 2023 | भारत के बाजार में धमाल मचाएंगी ये सीएनजी कार

Upcoming CNG Cars: भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में अभी के दौर में बहुत बड़ी हेर फेर देखने को मिल रही। जिसमे आप देखेंगे कि ऑटोमोबाइल सेक्टर अब आधुनिक फ्यूल की ओर रुख करती नजर आएगी। वही अब तो ऑटोमोबाइल को चलाने के लिए फ्यूल की आवश्यकता भी नही होने वाली है, क्युकी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल भी मार्केट में दस्तक दे चुकी है। आज हम आपको कुछ ऐसे सीएनजी कार के बारे में जानकारी देने वाले है, जो आने वाले टाइम में भारत के बाजार में आपको नजर आएंगे।

Tata Altroz Cng

tata altroz cng 0 1

टाटा अपनी दमदार ऑटोमोबाइल के लिए जाना जाता है। वही ये कंपनी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में अपना जलवा बिखेर रहा। टाटा की अल्ट्रॉज सीएनजी कार बहुत जल्द मार्केट में नजर आने वाली है। जिसमे आपको 1.2L लीटर की सीएनजी इंजन देखने को मिलेगा। वही इसमें ड्यूल सीएनजी किट देखे जाने की संभावना है। ये इंजन 77bhp की पावर के साथ 97nm की मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा।

Maruti Brezza Cng

2022 maruti brezza cng

मारुति जो अपनी स्टाइलिश कारो को लेकर जानी जाती है। जिसे भारत में काफी प्यार मिलता है। बहुत जल्द मारुति सुजुकी अपनी Brezza सीएनजी कार को लॉन्च करने वाली है। जिसमे आपको 1.5L लीटर की सीएनजी इंजन मिलेगी जो 86.7bhp की पावर के साथ 121nm की मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करेगा। वही इसमें आपको 6 गियर बॉक्स देखन को मिलेगा। वही इसकी कीमत करीब 7.99 लाख रुपए तक हो सकती है।

इन सभी कार के अलावा भी और भी कई कार है जिन्हे मार्केट में सीएनजी के वेरिएंट में उतारा जा सकता है। मगर उन सभी करो की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई खास रिपोर्ट नही हैं। ये दो कार अपने आप में बेस्ट सीएनजी कार होने वाले है। जिसे मार्केट में अलग पहचान मिल सकती है। अगर आप भी सीएनजी से चलने वाली कार लेने का विचार कर रहे है, तो इन दोनो कार के बारे में एक बार जरूर सोचिएगा।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Upcoming CNG Cars in India 2023 | भारत के बाजार में धमाल मचाएंगी ये सीएनजी कार काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment