TVS कंपनी ने एनटॉर्क स्कूटर की 15 लाख स्कूटर बेची, आइए जानते हैं एनटॉर्क स्कूटर में क्या खास है आप सभी जानते होंगे, स्कूटर बनाने वाली कंपनी टीवीएस ने अपने एनटॉर्क स्कूटर मॉडल को बेचने के मामले में 2022 का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बार टीवीएस कंपनी ने एनटॉर्क स्कूटर मॉडल को 15 लाख स्कूटर बेची हैं, आखिर यह स्कूटर इतनी क्यों बिक रही ऐसा है क्या खास है इस स्कूटर में आइए जानते हैं.
एनटॉर्क स्कूटर का आंकड़ा
बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने 2022 अप्रैल के महीने में 10 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया था और अब टीवीएस मोटर्स कंपनी ने 2023 मार्च तक एनटॉर्क स्कूटर मॉडल को लगभग 12.89 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया है टीवीएस कंपनी ने एनटॉर्क स्कूटर मॉडल को 2018 में लांच किया था.
एनटॉर्क स्कूटर में क्या खास है
एनटॉर्क स्कूटर मैं आपको स्मार्ट पिक्चर देखने को मिलेंगे जैसे कि ब्लूटूथ को कनेक्ट करना और आपको कुछ इस तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे और हम इसके इंजन की बात करें तब आपको इसका इंजन 125 में 124.8 cc air-cooled इंजन देखने को मिलेगा जो कि यह इंजन लगभग 9.38 PS और 7000 rpm की पावर जनरेट करता है बता दें कि एनटॉर्क स्कूटर मैं आप 5 लीटर तक fuel भर सकते हैं और एनटॉर्क स्कूटर 54.33 kmpl का माइलेज देती है
एनटॉर्क स्कूटर की प्राइस कितनी है
बता दें कि टीवीएस कंपनी ने एनटॉर्क स्कूटर की कीमत लगभग 72,270 रुपये (एक्स-शोरूम) मैं है। टीवीएस कंपनी ने 5 वेरिएंट लॉन्च किए थे जिसमें एक वेरिएंट एनटॉर्क स्कूटर है