TVS Motor ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगा किया इसमें चार्जर की कीमत भी शामिल है हम आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में आइक्यूब की बिक्री बहुत बड़ी है और इसी को देखते हुए कंपनी ने कुछ मॉडल में कीमतें बढ़ाई हैं और इसी की तरह सेगमेंट में कंपनी ओला इलेक्ट्रॉनिक पहले स्थान पर है सबसे ज्यादा OLA Electrical बेचने वाली कंपनी है
TVS Motor ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगा हुआ
हम आपको बता दें कि टीवीएस मोटर का सबसे अच्छा मॉडल iQube इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की प्राइस 1.66 लाख रुपए हो गई है और इसके साथ ही दूसरा मॉडल iQube S की कीमत 1.69 लाख रुपए एक्स शोरूम बेंगलुरु के अंदर हो गई है लेकिन अभी तक कंपनी ने इनके प्राइस में FAME II सब्सिडी शामिल नहीं की है लगभग दोनों वेरिएंट्स की प्राइस ₹9000 रुपए बढ़ाई गई है अगर कंपनी इन दोनों के वेरिएंट्स में FAME II सब्सिडी जोड़ती है तब iQube स्टैंडर्ड वेरिएंट्स का प्राइस लगभग 1.21 हो जाएगी और वहीं पर अगर टाटा मोटर्स कंपनी का दूसरा मॉडल iQube S 1.32 लाख रुपए की हो जाएगी
बता दें कि इन प्राइस में इन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में इनके चार्जर के पैसे भी जोड़े गए हैं हालांकि सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद iQube S मॉडल का प्राइस में 9,440 रुपए बढ़ा दिया गए हैं और जैसे कि आप सब जानते हैं कि इस सेक्टर में कॉन्पिटिशन बहुत है इसलिए शायद कंपनियां अपने प्राइस को भी धीरे-धीरे बढ़ा रही है
बता दें कि टीवीएस मोटर्स ने पिछले महीने 3,06224 यूनिट की बिक्री की है अशोक की लगभग पिछले साल की तुलना में 4% अधिक है टाटा मोटर्स कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को अप्रैल के महीने में 2,94,786 यूनिट की बिक्री की है इस कंपनी की भारत में टू व्हीलर की बिक्री लगभग 29% बढ़ गई है
टाटा मोटर्स कंपनी ने टीवीएस की मोटरसाइकिल सेल्स में भी लगभग 10% की बढ़ोतरी की है लगभग कंपनी ने 1,52,365 यूनिट की बिक्री की है कंपनी ने पिछले महीने में iQube मॉडल को बहुत ज्यादा सेल्स में बेचा है लगभग 6227 यूनिट की बिक्री की है
हाल ही में कंपनी ने iQube 1 लाख यूनिट की बिक्री को पार कर लिया कंपनी इस स्कूटर का प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी में है और कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों में 3 वेरिएंट्स और लॉन्च करेगी