युवाओं की पहली पसंद बनी टीवीएस की 125 सीसी की बाइक बहुत ही शानदार बाइक मानी जाती है बाजार में लोग इसे खरीदने के लिए बहुत ही उत्सुक हो रहे हैं आइए जानते हैं क्या खास बात है इस बाइक में इस बाइक में नए हेडलाइंस राइडर को अलग ही पहचान दी गई है और देखने पर कहीं से भी 125 सीसी वाली मोटरसाइकिल नजर नहीं आती है ग्राहकों को टीवी इतनी पसंद आ रही है इसके कीमत एक लाख के अंदर ही होगी
TVS rider 125 2023 जानिए लोग क्यों हो रहे हा इसे लेने को उत्सुक
यदि बात की जाए टीवीएस राइटर की दीवानों की तो या बाइक लोगों के दिलों पर राज कर रही है. इसकी वजह यह है कि इस टीवीएस राइडर 125 की कुल 316130 बाइक के सिर्फ 19 महीने में विक्की है. महीने के हिसाब से अगर इन बाइकों की बिक्री देखी जाए तो 19948 यूनिट प्रतिमाह व्यक्ति हैं. हम आपको बताते हैं इस बाइक के बारे में कि इस बाइक में ऐसी क्या खास बात है जो लोग इसे खरीदने के लिए उत्सुक हो रहे हैं.
TVS rider 125 2023 का सुपर लुक और डिजाइन
अगर बात कीजिए टीवीएस राइटर 125 के बारे में तो लोगों का कहना है कि यह मोटरसाइकिल अपाचे की तरह दिखने वाली बाइक है. इसलिए लोगों का कहना है कि इस बाइक को टीवीएस के जगह अपाचे 125 का नाम देना चाहिए था. इस बाइक में आगे के साइड में क्रॉस स्टाइल एलइडी डीआरएल के बेंगलुरु ऑल एलइडी हेडलैंप मिलता है. इसके साथ इसका फ्यूल टैंक देखने में बहुत ही अच्छा लगता है.
Tvs raider 125 लगी है शानदार एलसीडी यूनिट
अगर बात की जाए टीवीएस राइटर 125 की बाइक में लगे हेडलाइंस राइडर की तो यह एलईडी की है और इनकी अलग ही पहचान है और इसको देखने में टीवीएस राइडर 125 वाली मोटरसाइकिल नजर नहीं आती है. ग्राहकों को फुल एलसीडी यूनिट बहुत पसंद आई है.
Tvs raider 125 बिना रुके ले लंबा सफर का मजा
टीवीएस राइडर 125 लंबे सफर के लिए बहुत ही आरामदायक बाइक मानी जाती है इसको स्पोर्टी लुक के लिए दी गई हैं जिसके कारण यह काफी ज्यादा आरामदायक है. राइडर 125 डायमेंशन की तलाश इसकी हाइट 780 मिली मीटर है जिसके चलते 5 फुट वाले लंबे लोग इसको चला सकते हैं अगर बात की जाए इसके मेल भेज की तो उसकी लंबाई 11 से 26 मिलीमीटर है और इसमें 180 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छा खासा मिलता है. इस गाड़ी को चलाते समय कोई भी अगर आता है तो इसके नीचे नहीं होगी.