Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Trigo BX4 Electric Bike Price, Range, Specification 2023

Trigo BX4 Electric Bike Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi,Trigo BX4 Electric Bike कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


Trigo BX4 Electric Bike : लगातार भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में एक से बढ़कर एक देशी और विदेशी कंपनियां इलेक्ट्रिक गाडियां मैन्युफैक्चर कर रही है। दरअसल हाल ही में बेंगलुरु में स्थित इलेक्ट्रिक मोबालिटी स्टार्टअप कंपनी iGowise Mobility ने भी अपना टू व्हीलर को मार्केट में उतारा है। इस लेकर मार्केट में भी काफी क्यूरिसिटी बनी हुई है।

दरअसल इस बार यह एक इलेक्ट्रिक बाइक होने वाला है। इसका नाम Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक है। भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक को रेंज, बैटरी, कीमत, फिचर्स, मोटर आदि के बारे में पूरी डिटेल…

Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Trigo BX4 Electric Bike Price, Range, Specification 2023

Trigo BX4 Electric Bike
Trigo BX4 Electric Bike

Trigo BX4 Launch Date (कब होगा मार्केट में लॉन्च)

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस टू-व्हीलर बाइक को 26 जनवरी, 2023 तक भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी है। इस बाइक में खासकर लोगों के सेफ्टी को लेकर ध्यान रखा गया है। शनादार लुक और बाइक डिजाइन इन्हें बाकियों से काफी यूनिक बना देते हैं।

Trigo BX4 Electric Bike Range, Battery ( रेंज, बैटरी)

SpecificationDetails
बैटरीलिथियम आयन बैटरी
ड्राइविंग रेंज 145 km
कीमत1.1 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
इंजनइलेक्ट्रिक

कम्पनी के तरफ से दावा किया जा रहा है की इस Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक में 145 km (रियर वर्ल्ड) की शनादर ड्राइविंग रेंज मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ उसे 75 kmph की टॉप स्पीड से चला सकते हैं। ताई का रही है। दरअसल इस बाइक को सिंगल बैटरी साइज के साथ साथ तीन अलग-अलग वेरिएंट में भी मार्केट में उतारा जाना है।

Trigo BX4 Electric Bike Features (मिलेगा जबरदस्त फिचर्स)

कम्पनी ने इसे काफी स्मार्ट और जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। कुछ शानदार फिचर्स की लिस्ट नीचे दी गई है….

  • कम स्पीड पर सेल्फ-स्टेबलाइजेशन फीचर्स
  • हाई स्पीड में बेहतर स्थिरता और गतिशीलता
  • इंटेलिजेंट ऑटो-स्विवलिंग 
  • 6-इंच का स्मार्ट डिस्प्ले
  • इंटेलिजेंट स्मार्ट चार्जिंग फीचर आदि

Trigo BX4 Electric Bike Price (क्या होगी कीमत)

SpecificationDetails
कीमत1.1 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
बैटरीलिथियम आयन बैटरी

    कम्पनी का यह प्रयास है की इसे इंडियन लोगों के बजट में ही लॉन्च किया जाए। खबरों की मानें तो इस बाइक की कीमत लगभग 1.1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) बताई जा रही है। कम्पनी अपने शुरुआती 5000 उपभोक्ताओं के लिए एक्सटेंडेड वारंटी, फ्री एक्सेसरीज, गारंटीड रीसेल/बाय-बैक ऑप्शन जैसे एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स का भी बंदोबस्त किया है।


    Frequently Asked Questions (FAQs)

    Q1. Trigo BX4 Electric Bike की रेंज क्या है?

    Ans: इस Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक में 145 km (रियर वर्ल्ड) की शनादर ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

    Q2. Trigo BX4 Electric Bike का प्राइस क्या है?

    Ans: इस बाइक की कीमत लगभग 1.1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) बताई जा रही है।


    आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Trigo BX4 Electric Bike Price, Range, Specification 2023 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

    यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

    धन्यवाद:)

    🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
    WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

    Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

    Leave a Comment