5 Upcoming Electric Scooters 2023: कम दामों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, बजट में फीट माइलेज में हिट

Top 5 Upcoming Electric Scooters 2023: इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री का मार्केट भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम के चलते लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं। आज के इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं Upcoming Electric Scooters के बारे में जो इस वर्ष 2023 में काफी धमाल मचाने वाले हैं।

Honda electric scooter:

Honda EM1 e

देश के सबसे चर्चित ब्रांड होंडा में भी इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री में अपना कदम रख डाला है। ऐसे में होंडा अपने नए इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर काम कर रही है और जल्द ही भारतीय ऑटो बाजार में अपना प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है की यह मॉडल एक्टिवा 6G का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। इसमें बेहतर रेंज के साथ सारे नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

Simple One Electric Scooter

20220209032111 simple

काफी लंबे समय में कतार में खड़ी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वर्ष अपना प्रोडक्ट मार्केट में उतार सकती हैं। इसमें 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल होने वाला है जो एक बार फुल चार्ज होने में 203 किमी की रेंज देता है। इसकी कीमत लगभग ₹ 1.05 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

BMW CE 04 Electric Scooter

BMW CE 04 Electric Scooter

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बीएमडब्ल्यू सीई 04 को लॉन्च किया गया है। इसमें पीएमएस लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल हुआ है। यह स्कूटर 8.9 kWh के बैटरी पैक के उपलब्ध होगा। कम्पनी की तरफ से इसकी रेंज को लेकर 130km का दावा किया जा रहा है।

Ather 450X Updated

Ather 450X Updated

एथर एनर्जी इस वर्ष जनवरी में अपना मौजूदा स्कूटर्स जनवरी में अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकती हैं। इसमें काफी सारे नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। सूत्रों की मानें तो तो यह अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube और Ola S1 Air को कड़ी चुनौती दे सकती है।

LML Star Electric Scooter

lmlstar sixteen nine

वर्ष के शुरुआत में ही LML Star कंपनी अपनी इस प्रोडक्ट में मार्केट में उतार सकती है। यह स्कूटर स्पोर्टी डिजाइन के साथ बीफ अप फ्रंट एप्रन, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, डिजिटल कंसोल जैसे शनदार फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल 5 Upcoming Electric Scooters 2023: कम दामों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, बजट में फीट माइलेज में हिट काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment