5 Cheapest Electric Scooter in India | 5 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज और फिचर्स भी है काफी शानदार

Cheapest Electric Scooter: आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। डीजल पेट्रोल व्हीकल के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत ज्यादा होती हैं। हालांकि दोनों तरह के वाहन के रनिंग कॉस्ट में काफी अंतर आ जाता है। आज के इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं 5 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जो शानदार रेंज और फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

List of Cheapest electric Scooter with good Quality range and features

बाउंस इनफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Enfinity E1 Electric Scooter)

bounce Enfinity E1 Electric Scooter

इस लिस्ट में मैंने इसे प्रथम स्थान पर रखा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 kWh व 48V 39 Ah की स्वाइपेबल बैटरी का इस्तेमाल हुआ है।यह दो राइडिंग मोड्स के साथ आती है। जिसमें इको मोड और स्पोर्ट्स मोड शामिल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,999 रुपए (एक्स शोरूम) से होती है। इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है और यह सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

हीरो ऑप्टिमा सीएक्स (Hero Optima CX)

optima hx side view

दूसरे नंबर पर स्थित यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी शानदार फिचर्स का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 550W BLDC मोटर का इस्तेमाल हुआ है। हीरो ऑप्टिमा सीएक्स स्कूटर में 52.2V, 30Ah लिथियम फॉस्फेट बैटरी डाला गया है जो सिंगल चार्ज में 140 km की रेंज देता है। इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर की कीमत 62,190 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।

Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर

magnus

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LCD स्क्रीन, एक इंटीग्रेटेड USB पोर्ट, कीलेस एंट्री और एक एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे शनदार फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 55 किमी / घंटा की टॉप स्पीड के साथ आती है। मैग्नस EX scooter में 121 किलोमीटर रेंज दिया गया है। यह ARAI द्वारा प्रमाणित रेंज है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 73,999 रुपये (एक्स शोरूम) है।

हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन (Hero Electric Photon Scooter)

Hero Electric Photon Scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80,790 रुपये (एक्स शोरूम) के शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। स्कूटर में 72V 26 Ah का बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है जिसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। इस बैटरी के साथ 1200W की मोटर को जोड़ा गया है। कम्पनी के तरफ से सिंगल चार्ज पर 90 किमी की रेंज का दावा किया जा रहा है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है।

Okinawa Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर

PraisePro okinawa

ओकीनावा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार फिचर्स का इस्तेमाल हुआ है। जिसमें कीलेस एंट्री, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रल लॉकिंग, पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी कंसोल, पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक जैसे शनदार फीचर्स शामिल हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 87,593 रुपए (एक्स शोरूम) है। इस स्कूटर में 58 किमी/घंटा की टॉप स्पीड दी गई है। सिंगल चार्ज पर यह 88 किमी की रेंज देता है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में 2-3 घंटे का समय लगता है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल 5 Cheapest Electric Scooter in India | 5 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज और फिचर्स भी है काफी शानदार काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment