Top 4 Stylish Sports 200cc Engine Bike in India | देश की टॉप 4 स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक्स, 200 सीसी इंजन से हैं लैस

Best 200cc Sports Bikes 2022: आजकल के युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। यही वजह है की मार्केट में अब एक से बढ़कर एक वाहन निर्माता कंपनियां अपने बाइक्स कलेक्शन को लेकर हाजिर हो रही हैं। डीजल पेट्रोल को तो छोड़िए अब तो मार्केट में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक का भी आगमन हो चुका है। आइए इस पोस्ट में हम सब जानते हैं देश की टॉप 4 स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक के बारे में जिसे आपको बाइक खरीदते समय एक बार विचार में जरूर लाना चाहिए।

Honda CB 200X

honda dio sports 500x500 1

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है होंडा की यह बाइक Honda CB 200X. इस बाइक में 184 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल हुआ है। यह इंजन 17 hp की मैक्स पॉवर और 16 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इसके अलावा इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर कंसोल, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और 5-लेवल एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ बैटरी वाल्टमीटर जैसे शनदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

KTM RC 200 Sports Bike

ktm rc

यह बाइक इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इसे कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्पोर्ट्स बाइक में एडजेस्टेबल हैंडलबार, नया एलसीडी डैश इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ईंधन टैंक की मात्रा 9.5 लीटर से बढ़ाकर 13.7 लीटर, नई एलईडी हेडलाइट, बड़ा एयरबॉक्स, हल्का स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम, नया सुपरमोटो एबीएस जैसे शनदार फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है।

इस बाइक में 320mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230mm रियर डिस्क ब्रेक का उपयोग हुआ है। इसके अलावा इस बाइक की आकर्षक डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रही है।

Bajaj Pulser NS 200

pulsar ns right front three quarter 6

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है Bajaj Pulsar NS200 बाइक। इसमें 199.5cc का इंजन का इस्तेमाल हुआ है जो की 9500 Rpm पर 23.5 Ps की पावर और 8000 Rpm पर 18.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

यह स्पोर्ट्स बाइक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2017mm, चौड़ाई 804mm, ऊंचाई 1075mm का हैं। इसके अलावा इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

KTM 200 Duke

2020 ktm duke 200 1

इस लिस्ट के आखिरी पड़ाव में नाम आता है KTM 200 Duke स्पोर्ट्स बाइक का। इस बाइक में 199.5cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। यह इंजन 6750 Rpm पर 25 Hp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबल है। इसके साथ ही यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Top 4 Stylish Sports 200cc Engine Bike in India | देश की टॉप 4 स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक्स, 200 सीसी इंजन से हैं लैस काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment