जी हां दोस्तों आप सभी ने फ्रांस की रेनॉल्ट कंपनी के बारे में तो सुना ही होगा. फ्रांस के ऑटोमोबाइल कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, इसने मात्र 11 सालों में अपने 9 लाख कारों की बिक्री पूरी कर ली है. इस बिक्री को पूरे करते ही इसने वर्ल्ड में अपना एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
कंपनी ने यह जानकारी अपने एक इंटरव्यू में दिया था. यह रीनॉल्ट कंपनी भारत के मार्केट में अपनी तीन कार मार्केट में उतारा है. हम उन कारों के बारे में आपको नीचे बताने जा रहे हैं उन कारों के नाम है क्विड, काइगर और ट्रॉबर है.
रेनो इंडिया कंपनी के सीईओ ने कहा है कि रेनो के लिए के लिए भारत रणनीतिक और सिर्ष 5 बाजारों में है. भारत में ग्राहकों की बढ़ती मांग को लेते हुए कंपनी ने गाड़ियों के नए उत्पाद में बढ़ोतरी करने का पूरा प्लान बना लिया है
सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है क्विड
रेनो की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्विड है. इस कार को बजट कार के नाम से भी जाना जाता है. कंपनी की तरफ से क्विड को 1 लीटर इंजन के साथ मार्केट में पेश किया जाता है. क्विड कार का इससे पहले 800cc का भी एक मॉडल आता था, लेकिन अप्रैल से कंपनी ने इस कार के प्रोडक्शन को बंद कर दिया है. जहां कार माइलेज में भी अच्छे हैं क्विड कार को बहुत ही शानदार फीचर्स प्रदान किया गया है.
मार्केट मे जल्द ही आएगी डस्टर
इस कंपनी ने अपनी सबसे मशहूर एसयूवी की डस्टर कार को भी मार्केट में लाने का पूरा प्लान बना लिया है. हमें मिली जानकारी के मुताबिक इस कार को 2024 में मार्केट में पेश किया जाएगा. नए डस्टर में आपको बहुत प्रकार के शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे.