Techno Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Techno Electra Emerge Electric Scooter Price, Range, Specification 2023

Techno Electra Emerge Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Techno Electra Emerge Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Techno Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


Techno Electra Emerge Scooter: इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मार्केट लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। जो रेंज में भी अच्छा हो और आपके बजट में भी फिट हों तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।

इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले है Techno Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, इसमें क्या क्या फीचर्स होंगे, रेंज, बैटरी और कीमत के बारे में विस्तार से। वैसे देखा जाए तो आज के वक्त में हर कोई इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को ही लेना पसंद कर रहे है मगर बजट नही होने के कारण वो थोड़ा पीछे हट जाते है। यह स्कूटर आपके बजट में फिट होने वाला है।

Techno Electra Emerge Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Techno Electra Emerge Electric Scooter Price, Range, Specification 2023

Techno Electra Emerge
Techno Electra Emerge

Techno Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज (Range)

SpecificationDetails
रेंजसिंगल चार्ज में 100km
टॉप स्पीड25km/hr

इस स्कूटर के रेंज को लेकर कंपनी यह दावा करती है की इसे आप सिंगल चार्ज में 100km तक आसानी से चला सकते हैं। इसके साथ ही इस स्कूटर में 25km/hr की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।

Techno Electra Emerge बैटरी और मोटर पावर (battery & Motor Power)

SpecificationDetails
बैटरी लिथियम आयन बैटरी
बैटरी पावर60V, 30Ah पावर
मोटर250W बीएलडीसी मोटर
इंजनइलेक्ट्रिक

इस स्कूटर में 60V, 30Ah की पावरफुल कैपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही 250W की क्षमता वाला बीएलडीसी मोटर को भी जोड़ा गया है। नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में इस बैटरी को करीब 3 से 4 घंटे का समय लग जाता है।

Techno Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स (Features)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी शनदार फिचर्स का इस्तेमाल हुआ है। जिनकी कुछ डिटेल्स नीचे शेयर की गई है…

  • डिजिटल ट्रिप मीटर
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  • चार्जिंग प्वाइंट
  • डिजिटल स्पीडोमीटर
  • डिजिटल ओडोमीटर
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • पुश बटन
  • रिवर्स स्विच और भी बहुत कुछ

इसके आलावा स्कूटर में सस्पेंस सिस्टम मिलता है जिसमे फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंस और रियर में ड्यूल मोनो शॉक अवसोर्वर सिस्टम मिलता है।

Techno Electra Emerge Scooter Price (कीमत)

SpecificationDetails
कीमत73,079 रूपए (एक्स-शोरूम) 
कीमत76,730 (ऑन-रोड )

अब बात करते है इसकी कीमत के बारे में तो इसे आप 73,079 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध है। वही इसकी ऑनरोड कीमत करीब 76,730 रुपए तक हो जाती है।

Techno Electra Emerge Scooter ऑफिशियल वेबसाइट

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और ज्यादा अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://www.techoelectra.com/

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. Techno Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्या है?

Ans: इसे आप सिंगल चार्ज में 100km तक आसानी से चला सकते हैं।

Q2. Techno Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस क्या है?

Ans: यह 73,079 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध है। वही इसकी ऑनरोड कीमत करीब 76,730 रुपए तक हो जाती है।

Q3. Techno Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है?

Ans: इस स्कूटर में 25km/hr की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Techno Electra Emerge Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Techno Electra Emerge Electric Scooter Price, Range, Specification 2023 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment