Tata Nexon EV Max all varient price: दोस्तों आज के समय में डीजल वाली कारों से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों को पसंद किया जाता है. ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बड़ी-बड़ी फोर व्हीलर कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में उतारी हैं. उन्हीं में से एक कंपनी टाटा भी है जिसने देश के इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी टाटा नेक्सन इवी मैक्स एक्स जेड प्लस को मार्केट में पेश किया है.
यह कार टाटा नेक्सन की अपडेट वैरीअंट से बनी है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको टाटा नेक्सॉन इवी की कीमत के बारे में भी बताएंगे. इस कार की कीमत लगभग 19 लाख रुपए हैं, जो कि इस साल की एक्स शोरूम कीमत है.
टाटा नेक्सोन इवी प्राइम एक्सएम के कुछ वैरीअंट की कीमत
- टैटा नेक्सन इवी प्राइम एक्सएम की कीमत ₹14.50 लाख रुपए है.
- टैटा नेक्सन इवी प्राइम एक्सजेड प्लस की कीमत ₹16 लाख है.
- टाटा नेक्सन इवी प्राइम एक्सजेड प्लस लक्स की कीमत ₹17 लाख है.
- टाटा नेक्सन इवी प्राइम एक्सजेड डार्क प्लस यह कीमत ₹16.19 लाख रुपए हैं.
- टाटा नेक्सन इवी प्राइम एक्सजेड डार्क प्लस लक्स की कीमत ₹17.19 लाख रुपए हैं.
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के हिसाब से कीमत
- टाटा नेक्सन इवी मैक्स एक्सएम की कीमत 16.50 लाख रुपए हैं.
- टाटा नेक्सन इवी मैक्स एक्सएम 7.2kwh चार्जर की कीमत ₹1700000 रुपए हैं.
- टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड प्लस की कीमत 1750000 रुपए हैं.
- टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड प्लस 7.2kwh चार्जर की एक्स शोरूम कीमत ₹1800000 है.
- टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड प्लस लक्स की कीमत 18.79 लाख रूपए है.
- टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड प्लस 7.2 kwh चार्जर की कीमत 19.29 लाख रुपए है.
- टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एक्सजेड प्लस की कीमत 19.04 लाख रूपए है.
अगर दूसरे शब्दों में कहें तो टाटा नेक्सन इवी प्राइम की कीमत 14.49 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरियंट की कीमत 17.30 लाख रुपए तक जाती है. टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 16.5लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरियंट के लिए 19.54 लाख तक जाती है.