Simple one: सिंपल एनर्जी आखिरकार अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्लांट से पहली यूनिट निकल चुकी है.
हमें मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने launching के साथ ही इसकी डिलीवरी शुरू करने का निश्चय किया है. सिंपल एनर्जी ने बैटरी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को लॉन्च करने में देरी की है. अब सिंपल एनर्जी कंपनी सीधे ओला को टक्कर देने मार्केट में आ रही है. सिंपल वन का मुकाबला ओला एस1 प्रो, एथर 450 एक्स, टीवीएस आईक्यूब एसटी, हीरो विदा वी1 प्रो से होगा.
सिंपल वन क्यों है हिट इसके 3 कारण
कारण नंबर वन पावरफुल बैटरी: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1प्रो में 8.5 किलोवाट मोटर और 3.9 किलो वाट की बैटरी मिलती है. यह स्कूटर सिर्फ 4 से 5 सेकंड में ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को प्राप्त कर सकता है. दूसरी तरफ सिंपल वन में 7 किलो वाट का मोटर और 4.5 kwh की बैटरी दी जाएगी.
लेकिन सेफ्टी को देखते हुए इस कंपनी ने इसे अपडेट किया है. अब इसमें 8.5 किलो वाट का मोटर मिलेगा जोकि 72 एनएम की पावर को जनरेट करता है. यह स्कूटर इतना पावरफुल है कि जीरो से 40 किलोमीटर की स्पीड को 3 सेकेंड के अंदर ही कवर कर सकता है.
कारण नंबर टू अधिक गति और सीमा: ओला S1 प्रो को तेज गति से 115 किमी फुल चार्ज के बाद 181 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर एनर्जी वन की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा फुल चार्ज करने के बाद इसे 236 km तक चलाया जा सकता हैं. अत: ओला के मुकाबले इससे 55 किलोमीटर ज्यादा चलाया जा सकता है. ग्राहकों की मांग है की ग्राहकों को ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए.
कारण नंबर 3 कम चार्जिंग टाइम: ओला और एनर्जी वन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी अपने-अपने स्कूटर में टच स्क्रीन दे रही हैं. ओला को फुल चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है वही एनर्जी 1 को 50%चार्ज करने में उतना ही समय लगता है जितना था नाश्ता करने में लगता है.