यदि आप भी सहारा निवेशक है तो यह खबर आपके लिए है। सहारा के निवेशक अपने पैसे के रिफंड को लेकर काफी दिनों से बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में सहारा के तरफ से किसी भी प्रकार के कोई पुख्ता खबर नहीं आ पा रही है जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि लोगों का पेमेंट कब तक जारी किया जाएगा। इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं सहारा की तरफ से आ रही एक बड़ी अपडेट के बारे में।
मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही खबरों के अनुसार मंत्रालय की तरफ से सहारा इंडिया पेमेंट रिफंड को लेकर एक नया फैसला लिया जा चुका है। मंत्रालय की तरफ से ही एक नई लिस्ट जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि आप सहारा के किन निवेशकों का पैसा लौटाया जाएगा और किन के पैसे लौटाने में देरी होगी।
इन सबके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि सहारा ने अपने पेमेंट रिफंड के लिए नया रोडमैप भी तैयार कर लिया है और इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया जा चुका है। सहारा की तरफ से सर्वप्रथम 21 जिलों में पेमेंट करने की अपील की जा रही है। ऐसे में लोगों के बीच हल्का सा उम्मीद जरूर मिला है कि उनका पैसा अब जल्द ही वापस मिल सकता है।
यदि आप भी दिल्ली-एनसीआर के आसपास इलाकों से बिलॉन्ग करते हैं और आपने भी सहारा के रियल एस्टेट फंड में निवेश किया था तो इसका पेमेंट फिलहाल मिल रहा है। आपको बस एक ऑनलाइन फॉर्म भर कर इसे सहारा रीजनल ऑफिस दिल्ली में जमा कर देना होगा। इसके बाद ही आपको सहारा का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद पेमेंट रिलीज आपके बैंक खाते तक कर दिया जाएगा।