भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्टार्ट अप Revolt Motors ने भारतीय टू व्हीलर मार्केट मे कुछ चुनिंदा बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने बीते वर्ष अपनी सबसे तगड़ी इलेक्ट्रिक बाइक RV400 को लॉन्च किया था। यह बाइक लोगों को इतनी पंसद आयी कि यह आउट ऑफ स्टॉक हो गई। लेकिन Revolt Motors अब फिर से इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू करने जा रही है। जिसकी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं, कृपया पूरा पढ़ें।
कुछ दिनों में शुरू होगी बुकिंग –
Revolt Motors अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक RV400 की बुकिंग दो दिनों बाद यानी कि 22 फरवरी से शुरू करने वाली है। कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2499 रुपये की टोकन राशि पर बुक कराया जा सकता है। हालाँकि कम्पनी ने कीमत से जुड़ी कोई भी जानकरी नहीं दी है, कि कीमत पिछले वर्ष के समान होगी या उतार चड़ाव देखने को मिलेगा। कीमत की बात की जाए तो, बीते वर्ष फेम-2 सब्सिडी के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.07 लाख रुपये थी।
Revolt RV400 का पावरट्रेन –
RV400 मे 3kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो कि 170Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। इस बाइक मे 3.24kWh की लिथियम आयन बैट्री मिलती है, जो कि इको मोड मे 45kmph की टॉप स्पीड के साथ 150km की रेंज, नॉर्मल मोड में 65kmph की टॉप स्पीड के साथ 100km की रेंज और स्पोर्ट्स मोड में 85kmph की टॉप स्पीड के साथ 80km की रेंज देगी। फुल चार्ज मे यह बाइक 4.5 घंटे का समय लेती है।
Revolt RV400 के फीचर्स –
स्पोर्ट्स डिजाइन वाली इस बाइक मे 215mm का बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है। बेहतर हैंडलिंग के लिए इस बाइक मे कॉम्बी ब्रेकिंग को सपोर्ट करने वाला फ्रंट और रियर मे डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। एलईडी हेड लैम्प, एलईडी टैल लाइट के साथ इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं।