Pure EV ETrance Neo Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Pure EV ETrance Neo Electric कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी
Pure EV ETrance Neo Electric Scooter: जैसे जैसे ईवी इंडस्ट्री का विस्तार हो रहा है हर कम्पनी अपने को अपग्रेड कर कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर रही है। इसी कड़ी में Pure EV नामक कम्पनी का नाम शामिल है। इस कंपनी ने भी अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस ईवी इंडस्ट्री में लॉन्च कर चुकी है।
आज इस पोस्ट में Pure EV की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Pure EV ETrance Neo के बारे में बात करने वाली है जिसे सामान्य बजट के साथ पेश किया गया है। अब जानते है इसकी कीमत, रेंज, बैटरी, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल्स…
Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच
इस स्कूटर को कंपनी कई बेहतरीन ऑप्शन और स्मार्ट फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में समय के साथ कस्टमर के फीडबैक के अनुसार बदलाव भी करती आई है। आज के समय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का 3rd जनरेशन उपलब्ध है।
Pure EV ETrance Neo बैटरी और पावरट्रेन
मोड | रेंज (प्रति चार्ज) |
---|---|
रेंज | 100 से 120 किलोमीटर |
बैटरी | 2.5 kWh की लिथियम आयन |
टॉप स्पीड | 60 किलोमीटर प्रति घंटा |
कम्पनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे आसानी से अदल बदल सकते है। इसमें 2.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करके 100 से 120 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।
टॉप स्पीड की बात जाए तो इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते है जिसमे पहले मोड पर टॉप स्पीड 35 kmph दूसरे मोड पर 45 kmph और तीसरे मोड पर 55 kmph से ज्यादा की टॉप स्पीड मिलती है।
Pure EV ETrance Neo ब्रेकिंग सिस्टम
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कंपनी ने दमदार के ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसके फ्रंट व्हील मेंडिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इसमें Regenerative Braking सिस्टम भी देखने को मिलता है।
Pure EV ETrance Neo कलर ऑप्शन
कम्पनी ने इस Pure EV ETrance Neo को 8 अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ लांच किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके ओर आकर्षित हो सके।
- सिल्वर (Silver)
- रेड (Red)
- ग्रे (Gray)
- व्हाइट (White)
- ब्लैक (Black)
- ब्लू (Blue)
- पीला (Yellow)
- Orange
स्मार्ट फीचर्स
इसमें कंपनी की ओर से स्मार्ट फीचर्स के तौर पर स्कूटर में चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिफ्लेक्टर्स, ब्लिंकर्स, 4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत
मोड | रेंज (प्रति चार्ज) |
---|---|
एक्स शोरूम | 87,999 रुपये |
ऑन रोड | 90,000 रुपए |
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 87,999 रुपये एक्स शोरूम रखी है। वही ऑन रोड होने पर यह कीमत 90,000 रुपए तक चली जाती है। इसे आप ऑफिशियल वेबसाइट से या अपने नजदीकी शोरूम से खरीद सकते है।
Benling Aura Electric Scooter ऑफिशियल वेबसाइट
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और ज्यादा अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है।
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://pureev.in/etrance-neo/
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है ?
Ans: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपनी ने 87,999 रुपये एक्स शोरूम रखी है।
Q2. क्या इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होगी।
Ans: हाँ, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होगी।
Q3. कौन सा कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट है?
Ans: बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी में ओला, टीवीएस और Ather शामिल है.
आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Pure EV ETrance Neo Electric Scooter Price, Range, Specification 2023 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।
यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।
धन्यवाद:)
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |