Pure EV ePluto 7G Pro – अगर आप इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरी खरीदने की सोच रहे हैं तो आप सबके लिए यह सही टाइम है क्योंकि हैदराबाद की कंपनी प्योर ईवी ने अपनी नई EV स्कूटरी लांच की है इस स्कूटी में आपको बहुत अच्छे फीचर्स और सस्ते दामों में मिलने वाली है आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रॉनिक्स स्कूटर की प्राइस, रेंज और फीचर्स के बारे में…
प्योर ईवी कंपनी ने नई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी लॉन्च की
जिस कंपनी ने यह नई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी लॉन्च की है यह कंपनी हैदराबाद में है इस कंपनी ने मई के महीने में यह नया मॉडल लॉन्च किया है इस नई स्कूटी का नाम “ई प्लूटो 7जी प्रो” है इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की इस मई के महीने में डिलीवरी शुरू हो गई है अगर आप इस लॉन्चिंग के समय यह स्कूटरी खरीदते हैं तब आपको बहुत अच्छे दामों में मिल सकती है.
इस नई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में फीचर्स कैसे हैं
प्योर ईवी कंपनी ने नई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी मैं बहुत अच्छे फीचर्स दिए हैं, अब बात करते हैं कि आप इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को कितने कलर में खरीद सकते हैं बता दें कि कंपनी की ओर से मैट ब्लैक, ग्रे और वाइट जैसे रंगों में मैं आप स्कूटी को खरीद सकते हैं, फीचर्स की जानकारी एक-एक करके नीचे दी गई है
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- चार माइक्रो कंट्रोलर
- एलईडी हैडलैंप
- स्मार्ट बीएमएस
- राउंड एलईडी डीआरएल
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी रेंज कितनी है
प्योर ईवी कंपनी ने नई इलेक्ट्रॉनिक Pure EV ePluto 7G Pro स्कूटी मैं 2.4KW एमसीयू के साथ 1.5KW की मोटर दी, और इस नई स्कूटरी में आपको 3.0 Kwh की बैटरी देखने को मिलेगी और साथ में आपको इसका चार्जर सीएएन की तकनीकी पर होगा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को आप तीन तरह के मोड में चला सकते हैं जिससे आपको स्पीड में फर्क देखने को मिलेगा, इस Pure EV ePluto 7G Pro मॉडल को 100 से 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है
Pure EV ePluto 7G Pro मॉडल की प्राइस कितनी है
प्योर ईवी कंपनी ने नई इलेक्ट्रॉनिक Pure EV ePluto 7G Pro स्कूटी की प्राइस एक्स शोरूम में 94999 रुपये रखी है, इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और आप इसे बुक कर सकते हैं