171 Km की धाकड़ रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक! जानें कीमत

टू व्हीलर ऑटो सेक्टर में आजकल इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की डिमांड बढ़ते हुए नजर आ रही है। बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक अब इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक अलग अलग कंपनियां ने लॉन्च करना शुरू कर दिया है। आज किस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं प्योर ईवी कंपनी द्वारा लांच किए गए नए इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में। आखिर इस बाइक में ऐसा क्या खास है जो लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

Pure EV ecoDryft Electric Bike Details

प्योर ईवी ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक ecoDryft 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे खास बात इसकी रेंज है। कंपनी 171 किलोमीटर की रेंज सिंगल चार्ज पर क्लेम करती है। इसके साथ ही इसकी बजट फ्रेंडली कीमत भी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है।

Pure EV ecoDryft Electric Bike Details
Pure EV ecoDryft Electric Bike Details

आपको बताते चले कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.5 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4hp का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो की 40 nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक के टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसके प्रीमियम लुक और आकर्षक डिजाइन लोगों को अपना दीवाना बना रही है।

मिलेंगे शानदार फीचर्स

शानदार और प्रीमियम फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में रिवर्स मोड कास्टिंग रीजन हल स्टार्ट असिस्टेंट डाउनहिल असिस्टेंट पार्किंग असिस्टेंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एआई तकनीक को भी शामिल किया गया है। राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने इस बाइक में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड दिया है। इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 126 kg होने वाला है।

कीमत क्या होगी

इस बाइक की कीमत 1,30,000 रुपए एक्स शोरूम तय की गई है। मार्केट में आने वाले सारे पेट्रोल स्कूटर का यह बड़ा कंपीटीटर बन सकता है और उन्हें कड़ी चुनौती भी दे सकता है। इस बाइक के साथ कंपनी शानदार फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है। यदि आप इसे सस्ती ईएमआई कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹4000 की महीने emi पड़ेगी। खरीदने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट से बुकिंग होगी या फिर देश भर में कंपनी ने अब तक 100 से भी ज्यादा डीलरशिप प्रोवाइड कर चुके हैं वहां से भी आप खरीद सकते हैं।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक कर
🔥 Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment