Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Orxa Mantis Electric Bike Price, Range, Specification 2023

Orxa Mantis Electric Bike Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Orxa Mantis Electric Bike कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


Orxa Mantis electric bike: जैसे जैसे ईवी मार्केट का विस्तार हो रहा है वैसे वैसे नई नई स्टार्टअप्स कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईवी मार्केट में लॉन्च करने में लगी हुई है। आज लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को ओर बहुत ज्यादा आकर्षित हो रहे है और खरीद भी रहे है। आज ईवी इंडस्ट्री का इतना ज्यादा ग्रोथ बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दाम मुख्य कारण है। आज इस पोस्ट में माध्यम से एक इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करने वाले है जिनका रेंज काफी दमदार और शानदार है।


Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Orxa Mantis Electric Bike Price, Range, Specification 2023

orxa mantis electric bike

Orca electric बंगलौर स्थित भारतीय स्टार्टअप कंपनी है जिनका स्थापना साल 2015 में किया गया था। इसे अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल Mantis electric bike को अनवील किया है। ये एक नग्न इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाईक है जिसे लॉन्च के बाद से ही काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक बनाना है।

Orxa Mantis electric bike battery (बैटरी)

SpecificationDetails
बैटरीलिथियम आयन बैटरी
वजन65 किलो
चार्ज समय 3.5 घंटे
इंजनइलेक्ट्रिक

यह एक हाई रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को 6 बैटेरियो की ढेर से बनाया है , जिसकी क्षमता 9 kWh है और इस बैटरी पैक का वजन 65 किलो है. इसे लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो इसे लंबी रेंज देने में काफी मदद करती है। इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 3.5 घंटे का समय लगता है।

Orxa Mantis electric bike Range top speed (रेंज और टॉप स्पीड)

SpecificationDetails
रेंज200 किलोमीटर
टॉप स्पीड140 किमी प्रति घंटे
बैटरीलिथियम आयन बैटरी
इंजनइलेक्ट्रिक

रेंज की बात करे में इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार एक इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर करीब 200 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है। वही इसकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ महज 8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।

इसकी रेंज और इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में काफी ज्यादा है जो इसे और बेहतर और आकर्षक बनाने में मदद करता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हब मोटर लगाई गई है, वह 25 kW तक की पीक पावर जनरेट करनें में सक्षम है।

Orxa Mantis electric bike price (कीमत)

SpecificationDetails
कीमत3 से 4 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) 
बैटरीलिथियम आयन बैटरी

मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी साल लॉन्च होनी थी लेकिन किसी कारणवश इसके साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत 3 लाख से शुरू होगी और उच्चतम 4 लाख तक जाएगी।

Orxa Mantis electric bike Color (कलर ऑप्शन)

कंपनी ने इसे यूनिक डिजाइन और स्टाइलिश बनाने के लिए इसे तीन रंगों में पेश करने का दावा कर रही है। जिसमे

  • Red (रेड )
  • Leaf green (लीफ ग्रीन)
  • Sky Blue (स्काई ब्लू)
  • Oben Ror से होगी सीधी टक्कर

लॉन्चिंग के साथ ही इसकी टक्कर भारतीय ईवी मार्केट में पहले के मौजूद कई इलेक्ट्रिक बाइक से होने वाली है जिसमे पहले नंबर पर oben ror, ultravoilet F77 Tork t6xT, Emflux one जैसे बाईक से मुकाबला होगी ।


Orxa Mantis electric bike Design (डिजाइन)

कंपनी ने इसे इस तरीके से डिजाइन किया है कि किसी का भी ध्यान अपनी ओर तुरंत खींच ले। मेंटिस की जुड़वां गोल हेडलाइट निश्चित रूप से इसके नाम को सही ठहराती है। और हेडलाइट्स के नीचे दिए गए DRLs इसके लुक्स को और निखारते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम को बात करे तो इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ 5-स्पोक अलॉय व्हील लगे हैं।

Orxa Mantis electric bike features (फीचर्स)

Orxa Mantis पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 7″ इंच की स्क्रीन राइड एनालिटिक्स के लिए मोबाइल ऐप शामिल है, यह एक परिष्कृत पूरी तरह से डिजिटल डैशबोर्ड और राइड एनालिटिक्स, डायग्नोस्टिक्स और निवारक रखरखाव की निगरानी के लिए एक समर्पित मोबाइल ऐप से भी लैस है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको स्पीड, रेंज, बैटरी चार्ज और अन्य टेलीमैटिक्स से संबंधित रीडआउट जैसी सभी आवश्यक जानकारी देगा।

Orxa Mantis electric bike ऑफिशियल वेबसाइट

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में इससे और ज्यादा अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://www.orxaenergies.com/mantis

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q.1 Orxa Mantis electric bike की रेंज क्या है?

Ans: Orxa Mantis electric bike को एक बार फुल चार्ज करने पर 80 से 100 किलोमीटर आसानी से चला सकते है।

Q.2 Orxa Mantis electric bike का प्राइस क्या है?

Ans: कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 3 से 4 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Q3. Orxa Mantis electric bike की सीधी टक्कर किस इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाला है ?

Ans: लॉन्चिंग के साथ ही इसकी टक्कर भारतीय ईवी मार्केट में पहले के मौजूद कई इलेक्ट्रिक बाइक से होने वाली है जिसमे पहले नंबर पर oben ror, ultravoilet F77 Tork t6xT, Emflux one जैसे बाईक से मुकाबला होगी ।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Orxa Mantis Electric Bike Price, Range, Specification 2023 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment