Hero Splendor हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी मानी जाती है पर बजाज की इस नई गाड़ी के सामने हीरो स्प्लेंडर बिल्कुल नहीं नहीं बिक पा रही बजाज की गाड़ी ने तो सारा खेल पलट दिया और हीरो स्प्लेंडर को मुंह तोड़ जवाब दिया है. अब आपको अभी के 10 टॉप बाइक जोकि टॉप पर रही है के बारे में कुछ जानकारी बताने जा रहे हैं.
साथ में अभी की कौन सी गाड़ी कितनी प्रतिशत और सबसे आगे किसने दी किसको मात मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री में 23.79 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ देखी गई है अब हम बताने जा रहे हैं. दोपहिया वाहनों की 10 टॉप बाइक के दिन की बिक्री अप्रैल 2023 में 1025742 यूनिट रही जो अप्रैल 2022 में 828643 यूनिट थी. सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक अभी तक हीरो स्प्लेंडर ही रही है पर पल्सर बजाज ने भी मार्केट में अपना शानदार प्रदर्शन किया है और तीसरा स्थान हासिल कर लिया है पांच टू व्हीलर में बजाज पल्सर से ज्यादा क्रोध किसी की नहीं है
हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली नंबर वन गाड़ी है लेकिन बजाज भी कुछ कम नहीं है या भी मार्केट में इतनी कहर मचाती हुई आई है इस गाड़ी ने तो हीरो स्प्लेंडर को मुंहतोड़ जवाब दिया अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बजाज पल्सर के साथ हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा ने एक बार फिर इस पर अपना राज किया अप्रैल 2023 में स्प्लेंडर की बिक्री 13.30 प्रतिशत बढ़कर 2,65,265 यूनिट हो गई है स्प्लेंडर की बजाज हिस्सेदारी 25.86% हो गई है।
अप्रैल 2023 में एक्टिवा होंडा दूसरे नंबर पर रही है इस एक्टिवा ने 50.67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24357यूनिट के बिक्री की है वर्तमान समय में एक्टिवा इस सूची में 23 पॉइंट 98% हिस्सेदारी रखता है कंपनी अब अगले साल एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है हालांकि जल्द ही यह मुकाबला टीवीएस आइक्यूब और बजाज चेतक से होगा
तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही है जिसकी बिक्री अप्रैल 2023 में 150 पॉइंट 62 प्रतिशत बढ़कर 115371 यूनिट सो गई है पल्सर की इस बिक्री में NS160,NS 200 शानदार योगदान दिया है
इसके बाद चौथे नंबर पर होंडा सीबी शाइन और पांचवे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स बाइक रही है अप्रैल में होंडा सीबी शाइन की बिक्री में काफी मात्रा में गिरावट देखी जा रही है जिसकी बिक्री 89261 उन्नीस रह गई इसी तरह एचएफ डीलक्स की बिक्री में भी काफी गिरावट हुई है और इसकी बिक्री में किस 21.70% घट गई है