Nammi 01 EV!
आज हम आपके लिए बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लेकर आए हैं यदि आप भी इलेक्ट्रिकल खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं. तो यह इलेक्ट्रिक कार काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है. रातों-रात इस बेहतरीन फीचर्स वाली कार को लांच कर दिया गया है.
इस कार में आपको 430 Km की रेंज उपलब्ध होने वाली है. आज हम आपसे जिस इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात कर रहे हैं. उस इलेक्ट्रिक कार का नाम Nammi 01 EV इलेक्ट्रिक कार तो चलिए, इस आर्टिकल में हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं.
चलिए जानते हैं Nammi 01 EV के फीचर्स
बात अगर इसकी फीचर्स की करी जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध होने वाले हैं. इस कार में अंदर ब्लैक और वाइट कलर की डूअल टोन थीम उपलब्ध होने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कर में साथ 16 और 17 इंच के व्हील उपलब्ध है. इसमें 2 रेंज आप्शन उपलब्ध है जिसमें 330 Km, 430 Km है. इस इलेक्ट्रिक कार में 31.45kWh और 42.3kWh की बैटरी पैक दी गई है.
Name of the Electric SUV | Nammi 01 EV |
रेंज | 430 Km |
स्पीड | 140 Kmph |
कीमत | 9.50 लाख |
Official Website | Click here |
शानदार रेंज
अगर इसकी रेंज की बात करे तो इस बैटरी में लिथियम आयरन फास्फेट का इस्तेमाल किया गया है. इस कार की बैटरी 70 KW और 95 PS तक की पावर जनरेट करती है. इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज करने पर 430 Km की रेंज से चलती है. यह 140 Kmph की टॉप स्पीड से चलती है. 8 मिनट में 200 Km के लिए चार्ज कर सकते हैं. इसमें ईवी फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया जाता है.
चलिए जाने Nammi 01 EV की कीमत
अगर बात इसकी कीमत की करी जाए तो चीनी की कंपनी डांगफेंग ने एक नई इलेक्ट्रिक कार Nammi 01 EV पेश की है. इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 9.50 लाख रुपए से प्रारंभ होती है, और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 13.02 लाख रुपए है.
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक कर |
🔥 Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |