भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है देखा जाए तो भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या बहुत कम है हम बताने जा रहे हैं आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में जो भारत की नंबर वन और सबसे तेज बाइक होने वाली है अगर आप भी ज्यादा रेंज वाली दमदार गाड़ी के तलाश में है.
तो यह गाड़ी आपके लिए बहुत सही रहेगी जी हां दोस्तों जिस बाइकब की हम बात कर रहे हैं उस बाइक को कंपनी ने km5000 इलेक्ट्रिक बाइक का नाम दिया है जिसे टू व्हीलर कंपनी कबीरा मोबिलिटी द्वारा लॉन्च किया गया है कंपनी का कहना है कि इस बार इस बाइक को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा इसके बाद इसे 2024 में ग्राहकों को पूर्ण रूप से आपूर्ति करा दी जाएगी यह बाइक अन्य बाइकों की अपेक्षा काफी दमदार और दिखने में भी शानदार दिखती है.
KM5000 Electric Bike रेंज और कलर
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 11.6 kw स्मार्ट वाटर कूलड दिया गया है जोगी एलपीएफ बैटरी पैक से इसे एक बार चार्ज करके करीब 345 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है कंपनी ने इसमें चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराई है जिसमें इसके चार्ज होने की स्पीड 80% 2 घंटे में चार्ज होता है इसकी स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा होती है इस बाइक को कंपनी ने तीन वैरीअंट कलर में उपलब्ध कराया हैजो की मिड नाईट ग्रे, डीप खाकी और एक्वामरीन है
KM5000 Electric Bike फीचर्स और कीमत
कंपनी ने से बाइक में बहुत सारे स्मार्ट फीचर दिए हैं जिसमें डिजिटल डेशबोर्ड डुअल फ्रंट और सिंगल रियर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं कंपनी इलेक्ट्रॉनिक बाइक की कीमत शोरूम में 315000निर्धारित की है
कम्पनी का बयान
कबीरा मोबिलिटी कंपनी के सीईओ जय वीर तेजा ने कहा है की KM5000 हम सबके विश्वाश का एक अहम भाग है