jio bharat 4g phone: जिओ की तरफ से ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज टेलीकॉम कंपनी मैं मार्केट में अपना नया जिओ भारत फोन लॉन्च कर दिया है। यह अब तक की सबसे किफायती फोन माना जा रहा है जिसकी कीमत मात्र 999 रुपए होने वाली है। जल्दी से मार्केट में भी उतारा जाएगा। आइए जानते हैं इस jio Bharat फोन में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस जियो फोन का बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो लगभग 10 लाख लोगों के ऊपर इसका ट्रायल किया जाएगा। इसमें काफी कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं और इसका रिचार्ज प्लान भी काफी सस्ता रखा गया है। आईएस के बारे में डिटेल के साथ जानते है।
इस जियो फोन का बेसिक रिचार्ज प्लान मात्र ₹123 मंथली होगा। इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 14 जीबी डाटा मिलेगा। भारत में मौजूद बाकी ऑपरेटर्स की तुलना में यह रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता है।
यदि आप जियो भारत फोन का एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान एक साथ लेना चाहते हैं तो आपको 1234 रुपया देना होगा। इसमें आपको 168 जीबी डाटा दिया जाएगा। जिसमें हर रोज का 0.5gb डाटा शामिल है। इसके साथ ही आपको साल भर के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी दिया जाएगा। सामान्य फोन के मुकाबले यह हैंडसेट 30 फ़ीसदी तक सस्ता आपको मिलने वाला है।