Diesel Car खरीदना आपको पड़ सकता है भारी! सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम

जी हां दोस्तों आप सभी को पता ही होगा कि इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बोलबाला बहुत तेजी से है. इसके चलते सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं सरकार ने जीरो मिशन के टारगेट को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ साथ सरकार इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों को ज्यादा सपोर्ट कर रही हैं.

इसी के साथ साथ सरकार ने हाईट्रोजन और इलेक्ट्रानिक से चलने वाली गाड़ियों को प्रोत्साहन देने का भी फैसला किया है 2027 में देश में डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोल और नेचुरल गैस द्वारा गठित एक पैनल ने सिफारिश की है. पैनल ने सरकार से यह अपील की है की 2027 से पहले सभी डीजल कारों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए और साथ ही यह भी कहा है कि इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों को ज्यादा सपोर्ट किया जाए.

India govt panel proposes ban on diesel 4 wheeler vehicles

डीजल बसों को बंद

पैनल ने भारत सरकार से अपील की है कि सन 2024 तक सभी डीजल बसों को बंद कर दिया जाए और इसके साथ-साथ यह भी कहा है कि डीजल बसों को 2030 तक परिवहन के रूम में बिल्कुल शामिल नहीं किया जाए. 2030 के बाद फिर इलेक्ट्रॉनिक बसों को ही परिवहन के रूम में संचालित किया.

पैनल ने अभी कहा है कि सन 2024 में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाली गाड़ियों को डिलीवरी के रूप में उपयोग किया जाए और डीजल वाली गाड़ियों को बैन किया जाए. इसी के साथ साथ रेलवे लाइन की भी पूरी तरह इलेक्ट्रिक होने की संभावना जताई जा रही है.

इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने की अपील

इसके साथ-साथ पैनल ने सरकार से यह भी कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा सपोर्ट किया जाए और उसने यह भी सरकार से अपील की है कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को प्रोत्साहन भी दिया जाए. अब भारत में सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का ज्यादा बोलबाला होना चाहिए इलेक्ट्रॉनिक कम दाम में ज्यादा रेंज

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Hi, I am Gaurav with currently 2 year of experience in news industry. At VahanNews we cover automobile and viral trends news and always try to satisfy my user with my content. For any further query Contact me: [email protected]

Leave a Comment