Hyundai Ioniq 5 Electric Car! आज के समय में पेट्रोल और डीजल की डिमांड कम इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है. इसी को देखते हुए हर कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार तैयार कर रही है. इसीलिए इसमें पहले टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारा और अब महिंद्रा के साथ-साथ हुंडई कंपनी ने भी अपनी सबसे पहली और दूसरी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लेकर आ गई है. जिसमें बहुत ही दमदार फीचर देखने को मिलने वाले हैं, और यह भारत में काफी ज्यादा पसंद भी की जा रही है.
यह कार शुरुआती के 2 महीनों में ही प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बुकिंग 650 मिल चुकी है जोकि बहुत बढ़िया नंबर है. यह इलेक्ट्रिक कार की कीमत ₹46 लाख है. इसकी एक्स शोरूम कीमत यही है. किआ ईवी6 की कीमत 61 लाख रुपये से शुरू होती है। Hyundai IONIQ 5 को भारत में ही बनाया जाएगा.
पावर
अगर हम इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और रेंज की बात करें तो हुंडाई आयोनिक 5 को 72.6 किलोवाट आवर बैटरी पैक से लेंस किया गया है. इसकी यह कार एक बार चार्ज करने पर आप इसको 631 किलोमीटर की रेंज तक ले जा सकते हैं. IONIQ5 केवल रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। 350kW डीसी चार्जर के माध्यम से इस कार को मात्र 18 मिनट में 10 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 217hp की पावर और 350Nm की टॉर्क प्रदान करता है।
फीचर्स
अगर हम इस कार की फीचर्स की बात करें तो इसमें 20 इंच के व्हील्स देखने को मिलते हैं. और यह एयरो ऑप्टिमाइज कार है. इस कार में तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं, जिसमें ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल शामिल है. साथ ही इसमें 12 इंच की फुल एचडी स्क्रीन डिस्पले लगी हुई है. इसमें एक ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट देखने को मिलेगी. इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ADAS लेवल 2, पावर सीटें, छह एयरबैग और व्हीकल-टू-लोड फ़ंक्शन (V2L) जैसे फीचर्स मिलते हैं।