बता दे की साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई ने अपनी नयी कार एसयूवी एक्सटेर को लॉन्च करने जा रही है. इस नयी एसयूवी एक्सटेर की बुकिंग शुरू हो गई है और कंपनी ने एसयूबी एक्सटेर का लुक भी रिवील कर दिया है. इस न्यूज़ में हम आपको बताएँगे की एसयूबी एक्सटेर का कितना प्राइस, फीचर्स और इंजन कितना दमदार है.
दमदार इंजन मिलेगा बुकिंग शुरू हुई
हुंडई कंपनी ने लॉन्च होने से पहले ही बुकिंग की परमिशन दे दी है. इस नयी एसयूवी एक्सटेर को आप 11 हज़ार रुपए में ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलरशिप के जरिये बुक कर सकते है. कंपनी के मुताबिक आपको इंजन दमदार देखने को मिलेगा. हम आपको बता दे की कंपनी की तरफ से एसयूवी एक्सटेर को तीन पावरट्रेन के साथ लाया गया है
जिसमे 1.2 लीटर का कप इंजन, पांच स्पीड ट्रांसमिशन और साथ में स्मार्ट ऑटो ऐएमटी के साथ यह इंजन इथेनॉल- 20 कम्प्लेंट होगा. इसके साथ हम आपको बता दे की एसयूवी एक्सटेर को सीएनजी के साथ भी लाया जायेगा. इसमें आपको 1.2 लीटर का वाई फ्यूल कपा पेट्रोल और सीएनजी के साथ पांच स्पीड का मेनुअल ट्रांस्मिशन मिलेगा
कितने वेरियंट होंगे
बता दे की साथ कोरिया कंपनी हुंडई ने सयूबी एक्सटेर के कुल पांच बेरियंट निकाले है पांच वेरियंट आप निचे पढ़ सकते है
- बेस वेरियंट ईएक्स
- एस
- एसएक्स
- एसएक्स ऑप्शनल
- एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट
एसयूबी एक्सटेर में फीचर्स कितने होंगे
एसयूवी एक्सटेर में फीचर्स में आपको बहुत फीचर्स देखने को मिलेंगे आप एक – एक करके निचे पढ़ सकते है
- एस सिग्नेचर वाली एलईडी
- डीआरएल
- एबीएस
- ईबीडी
- सनरूफ
- रियर एसी वेंट्स
- डायमंड कट अलॉय व्हील्स
- एसयूवी में 10 इंच से बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन
- एपल कार प्ले
- एंड्राइड ऑटो
- एंबिएंट लाइट
- एयरबैग
आपको एयरबैग एचएसए और टीपीएमएस जैसे फीचर्स को भी दिया जायेंगे इतने आपको फीचर्स देखने को मिलेंगे हम आपको पता दे की फ़िलहाल इस कार को आप बुकिंग कर सकते है और यह कार अगस्त में फिसल लॉन्च जाएगी।